Emerald: पन्ना बुद्धि को प्रखर बनाता है और इससे एकाग्रता बढ़ती है. पन्ना धारण करने से व्यक्ति की धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. ज्योतिष का विज्ञान कहता है कि कोई भी रत्न उसके ग्रह-नक्षत्र और राशि के अनुसार ही पहनना चाहिए नहीं तो इसके नकारात्मक प्रभाव भी सामने आ सकते हैं. ज्योतिष के विशेषज्ञों के अनुसार पन्ना रत्न अगर शुभ फल देने की शक्ति रखता है तो अशुभ फल भी दे सकता है. इसलिए बुध के इस रत्न के नाकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए कुछ नियम और सावधानियों का भी ध्यान रखना जरूरी है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain who should and who should not wear Emerald Gemstone, also known as Panna.