इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, राहु और शुक्र का संयोग बन रहा है. राहु और केतु का अक्ष मीन और कन्या राशि में प्रभावशाली होगा. इसमें सूर्य, मंगल और केतु का प्रभाव बन गया है. यह स्थिति दुनिया भर में राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मचा सकता है. शेयर बाजार और दुनिया भर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है. कन्या और मीन राशि का प्रभाव विश्व भर में युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के संकेत दे रहा है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is explaining the characteristics of the first solar eclipse of the year. According to astrology, the economic situation around the world may be shaken due to the solar eclipse.