वृषभ राशि वालों का जीवन धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है और चीजें रास्ते पर आनी शुरू हो गई हैं. करियर और धन-संपत्ति के मामलों में अवश्य सुधार होगा. इसके लिए वृषभ राशि के जातकों को सही समय का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है. सावन के महीने में विशेष उपाय बताए गए हैं. वृषभ राशि वालों को प्रतिदिन थोड़ा पंचामृत बनाना चाहिए. पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर और घी को मिलाकर उसमें गंगाजल डालना है. इसमें तुलसी दल नहीं डालना है. यह पंचामृत प्रतिदिन शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए या सावन के जितने भी सोमवार हैं, हर सोमवार पर शिवलिंग पर अर्पित करना है. इसके बाद पूरे सावन में सुबह और शाम दोनों समय 108 बार 'ओम गौरी शंकराय नमः ओम गौरी शंकराय नमः' इस मंत्र का जप करना है. इन उपायों से जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और धन-धान्य की कमी दूर होगी.