scorecardresearch

ब्रेकिंग न्यूज़ 14 मई 2022

08:50 AM IST

कम हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में सामने आए 2,487 मामले

देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में 2,487 मामले दर्ज किए गए. वहीं, 13 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई. 
 

08:24 AM IST

राहुल गांधी कल राजस्थान के बेणेश्वर धाम जाएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 16 मई को बेणेश्वर धाम का दौरा करेंगे. इस दौरान वह विशाल सभा और 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. 
 

07:06 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन

46 साल के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक कार का एक्सीडेंट शहर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जब अचानक उनकी कार पलट गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

11:18 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से दी मात

महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में आज IPL 2022 का 61वां मैच खेला गया. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था. केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती नजर आई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए. वहीं केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में ही 49 रन बनाए.

09:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, अपने ट्विटर हैंडल से दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.

 

09:26 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए.

 

07:11 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

आज IPL 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

04:22 PM IST

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. नए मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक दल की बैठक में होगा. भूपेन्द्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावडे विधायक दल की बैठक ऑब्जर्वर बनाए गए हैं

03:43 PM IST

अमृतसर के गुरु नानक हॉस्पिटल में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

अमृतसर के गुरु नानक हॉस्पिटल में आग लग गई थी. इसकी सूचना के बाद दमकल विभाग और कैबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और करीब 12 गाड़ियों ने आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया. 

02:29 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से लाइव आकर की. 
 

10:33 AM IST

कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2858 नए मामले

देश में फिर से कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में 2858 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई और 3355 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके बाद देश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,19,112 हो गई है.  
 

10:16 AM IST

गेहूं की किमतों में उछाल आने के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से निर्यात पर लगाई रोक

महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने और जरूरतमंद विकासशील एवं पड़ोसी देशों (खासकर श्रीलंका संकट को देखते हुए) का ख्याल रखते हुए भी ये फैसला लिया गया. 

06:55 AM IST

मुंडका हादसाः सीसीटीवी कंपनी से फैली थी आग, फैक्ट्री के दोनों मालिक गिरफ्तार

दिल्ली के मुंडका में इमारत में आग एक सीसीटीवी कंपनी से फैली थी. इस कंपनी के दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया था. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल लोग घायल हो गए.