महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया. 106 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
महिला प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए. इस तरह से दिल्ली को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया है.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ की. ED से पूछताछ खत्म होने के बाद कविता अपने घर पहुंचीं.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की कार्रवाई की है. लालू पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप है. ईडी ने लालू परिवार, उनके रिश्तेदार, राजद नेताओं के ठिकानों पर बिहार समेत कई शहरों में रेड मारी थी. अब ईडी ने कई बड़े दावे किए हैं. ईडी ने बताया कि रागिनी यादव समेत लालू की दोनों बेटियों के आवास से 70 लाख रुपये कैश और जेवर बरामद किए गए हैं.
विधायक राजूपाल हत्याकांड में आरोपित और भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि पर आईजी चंद्र प्रकाश ने इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है. उमेश पाल की हत्या के बाद 3 मार्च 2023 को अब्दुल कवि के मकान पर बुलडोजर चला था. इस दौरान अथियार का जखीरा भी मिला था. माफिया अतीक अहमद का करीबी शूटर अब्दुल कवि है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे.
ईडी के छापे के दौरान बिहार के कई शहरों और लालू प्रसाद यादव के अन्य स्थानों पर नौकरी के लिए भूमि - 53 लाख रुपये, 1,900 अमरीकी डालर, लगभग 540 ग्राम सोना और बुलियन और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए,
पुलिस ने फार्म हाउस से कुछ दवाएं बरामद की हैं.