इंडियन बिजनेसवुमन, फैशन आयकन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) जेफ बेजोस की होने वाली दुल्हन लॉरेन सांचेज की पेरिस में हुई लैविश बैचलरेट पार्टी में शामिल हुई थीं. सोशल मीडिया पर नताशा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस पार्टी में किम कार्दशियन, कैटी पेरी जैसी ग्लोबल आइकॉन के बीच नताशा की मौजूदगी लोगों का ध्यान खींच रही है.
पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, इस खास ऑल-गर्ल्स सेलिब्रेशन में नताशा पूनावाला के अलावा 13 हाई-प्रोफाइल गेस्ट शामिल थे. पार्टी की तस्वीरें सुर्खियों में हैं, जिसमें नताशा पूनावाला स्टार-स्टडेड ग्रुप में सबसे अलग दिख रही हैं. खुद लॉरेन ने भी इस बैचलरेट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
कौन हैं नताशा पूनावाला
43 साल की नताशा की शादी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला से हुई है. दोनों की शादी 2006 में हुई थी. कपल के दो बेटे साइरस और डेरियस हैं. नताशा अपनी पेज थ्री पार्टीज के लिए फेमस रही हैं.
नताशा लंदन के मशहूर 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' से ग्रैजुएट हैं. नताशा पूनावाला Serum Institute of India की Executive Director हैं. वो Villoo Poonawalla Foundation की चेयरपर्सन भी हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए काम करता है.
Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में नताशा पूनावाला की कुल संपत्ति ₹660 करोड़ आंकी गई है. नताशा साउथ मुंबई के लिंकन हाउस में रहती हैं, जिसकी कीमत 750 करोड़ रुपये से ऊपर है. ये घर किसी महल से कम नहीं है.