scorecardresearch
बिजनेस

festive season offers: शॉपिंग करने पर 20% कैशबैक का ऑफर दे रहे ये बैंक, जल्द उठाएं फायदा नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका

Sale
1/6

त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंकों ने एक से बढ़कर एक छूट और ऑफर्स की पेशकश की है. होटल की बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक और खरीददारी करने पर 22 प्रतिशत कैशबैक जैसे ऑफर्स इनमें शामिल है. अभी जिन ऑफर्स की पेशकश की जा रही है, उनमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीद पर छूट और कैशबैक के अलावा अलग-अलग तरह के लोन पर ब्याज दरों की कटौती, प्रोसेसिंग फीस की छूट और आसान नो कॉस्ट ईएमआई शामिल है. चलिए जानते हैं कौन से बैंक दे रहे अच्छे ऑफर्स...

आईसीआईसीआई बैंक
2/6

आईसीआईसीआई बैंक

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से नो कॉस्ट ईएमआई , चुनिंदा ब्रांड पर 10 प्रतिशत की छूट. ग्लोबल लग्जरी ब्रांड, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10 प्रतिशत का कैशबैक, मोबाइल फोन पर डिस्काउंट और ईएमआई फैसिलिटी. कपड़े गहने और फर्नीचर के चुनिंदा ब्रांड्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ही 50000 से ऊपर की खरीद पर 5 प्रतिशत कैशबैक उपलब्ध है. व्हीकल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस की छूट और 100 प्रतिशत फाइनेंस.

एक्सिस बैंक
3/6

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के कार्ड से होटल बुकिंग पर 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है. मोबाइल फोन लेने पर 6000 तक का डिस्काउंट और 5 प्रतिशत कैशबैक. इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन ब्रांड्स पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

एसबीआई
4/6

एसबीआई

फेस्टिवल ऑफर के तहत ग्राहकों को अलग-अलग पार्टनर ब्रांड्स पर 22.5 प्रतिशत तक का कैशबैक. इसके अलावा स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड पर आकर्षक ईएमआई सुविधा एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा है. एसबीआई कार्ड के मुताबिक त्योहारी मौसम के दौरान उसके ग्राहकों को टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंट के पास 1600 से अधिक ऑफर मिलेंगे. एसबीआई कार्ड ने 'ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल' के लिए कंपनी के साथ विशेष साझेदारी की है.
 

पंजाब नेशनल बैंक
5/6

पंजाब नेशनल बैंक

गोल्ड लोन, होम लोन और कार लोन की दरें घटाई है. यह सरकारी बैंक त्योहारी सीजन में सोने के गहनों और एसजीबी लोन पर सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. इसके अलावा बैंक ने ऑटो लोन पर भी सर्विस चार्ज माफ कर दिया है.
 

एचडीएफसी बैंक
6/6

एचडीएफसी बैंक

यह बैंक फेस्टिवल में खरीददारी करने पर 5000 तक का कैशबैक दे रहा है. इसके अलावा लोन पर छूट ईजी ईएमआई जैसे 10000 से भी ज्यादा ऑफर की पेशकश की है.