scorecardresearch

2000 Note: राहत! लोग बिना फॉर्म भरे एक बार में 2000 रुपए के 10 नोटों की कर सकेंगे अदला-बदली, ID की भी जरूरत नहीं, जानें SBI की गाइडलाइन

SBI Guideline: 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो उसे अन्य मूल्य के नोटों से बदलवा सकता है. इसी तरह बैंक अकाउंट में भी 2000 रुपये के नोट को जमा करने के लिए कोई भी अतिरिक्त फॉर्म नहीं भरने होंगे.

बिना फॉर्म भरे 2000 रुपए के नोट बदले जाएंगे बिना फॉर्म भरे 2000 रुपए के नोट बदले जाएंगे
हाइलाइट्स
  • 30 सितंबर 2023 के बाद प्रचलन में नहीं रहेगा 2000 का नोट

  • 23 मई से दो हजार के नोट करा सकेंगे एक्सचेंज

यदि आपके पास दो हजार रुपए के नोट हैं और इसे आप बदलना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. देश में 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 रुपए के नोट का चलन बंद करने के रिजर्व बैंक के फैसले के बाद देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बड़ा ऐलान किया है. एसबीआई ने कहा है कि बना पर्ची भरे कोई भी एक दिन में 20 हजार मूल्य के 2000 के नोट बदल सकता है. इसके लिए किसी भी तरह का फॉर्म भरने की जरूर नहीं पड़ेगी. बैंक ने यह भी बताया है कि इसके लिए किसी भी ग्राहक को अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं देना पड़ेगा.

जारी किया नोटिफिकेशन 
बैंक की इस घोषणा से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी. सोमवार से जब बैंक खुलेंगे तो स्वाभाविक तौर पर बैंक में भीड़ हो सकती है. भीड़ और लोगों की कन्फ्यूजन को देखते हुए एसबीआई ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर नोट बदलने के लिए फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होने की बात बताई है. 

जिनके बैंक में खाता नहीं है वो भी बदल सकते हैं नोट
दो हजार रुपए के नोट का चलन आरबीआई बंद करने जा रहा है. हालांकि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक नोट बदलने की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस अवधी तक बाजार में इन नोट का चलन बरकरार रहेगा. वैसे लोग भी नोट बदल सकते हैं, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि हर ब्रांच में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर होना आवश्यक है. इसके साथ ही 2000 का नोट बदलने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.

नोट बदलने की लिमिट
कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में जाकर एक बार में 20,000 रुपए तक 2000 के नोट आसानी से बदलवा सकते हैं. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपए के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं. लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपए तक के ही 2000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि भारत का सबसे बड़ा मूल्यवर्ग 2000 रुपए का नोट पहली बार नवंबर 2016 में पेश किया गया था, जब नरेंद्र मोदी सरकार ने घोषणा की थी कि वह 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर देगी.