scorecardresearch

Adani Wilmar को 66% ग्रोथ के साथ 211 करोड़ का फायदा, रेवेन्यू भी 40% बढ़ा

एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 40.6 फीसदी बढ़कर 14,378.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Adani Wilmar Adani Wilmar
हाइलाइट्स
  • नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है

  • लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही

अडानी विल्मर ने  दिसंबर, 2021 में खत्म हुए तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.  इन नतीजों में अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी ने सालाना  66 फीसदी ग्रोथ  दर्ज की इसी के साथ 211 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 127.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.  

40.6 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक,चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 40.6 फीसदी बढ़कर 14,378.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

कमजोर शुरुआत के बाद शेयर 2 फीसदी मजबूत

दिन की शुरुआत लगभग 8 फीसदी कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी  दर्ज की जा रही है. अडानी विलमर के शेयरों की लिस्टिंग 227 रुपये पर हुई, हालांकि इसके आईपीओ का अपर एंड प्राइस 230 रुपये था जो फिलहाल लगभग 390 रुपये पर कारोबार कर रही है. आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर लगभग 70 फीसदी की शानदार रिटर्न दे चुका है. 

कंपनी के बारे में

Adani Wilmar अहमदाबाद की अडानी एंटरप्राइजेज और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की ज्वॉइंट वेंचर है, इस ज्वॉइंट वेंचर में दोनों ही ग्रुप की आधी-आधी हिस्सेदारी है. यह एक एफएमसीजी फूड कंपनी है जो खाने का तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी जैसी रसोई के सामानों की बिक्री करती है. एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट के मामले में कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ है. रॉ मटेरियल सोर्सिंग में कंपनी की बाजार में लीडिंग पोजिशन है.