
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की फ्लाइट (Flight) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. एयरएशिया इंडिया में अब एक्स्ट्रा बैग (extra bags) ले जाने की सुविधा होगी. पीटीआई के मुताबिक एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर्स की तरफ से तय फीस चुकाने पर उन्हें एक्स्ट्रा तीन किलो या पांच किलो वजन के सामान वाला बैग अपने साथ ले जाने की परमिशन होगी.
तीन और पांच किलो सामान वाला बैग ले जाने परमिशन
पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा बैग ले जाने के लिए एकस्ट्रा शुल्क देने होंगे, तीन किलो बैग के लिए 600 रुपये किराया, और पांच किलो के बैग के लिए 1,000 रुपये चार्ज के तौर पर चुकाने होंगे.एयर एशिया इंडिया के फ्लाइट में अब तक एकस्ट्रा सामान (केबिन बैगेज) ले जाने की इजाजत नहीं थी, जबकी दूसरी घरेलू एयरलाइंस की तरह एयर एशिया इंडिया पैसेंजर्स को अपने साथ 7 किलो वजन के सामान वाला बैग ले जाने की परमिशन देती हैं.
कैरी ऑन एक्स्ट्रा के तहत इतने किलो का बैग ले जा सकते है
एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नई सेवा कैरी ऑन एक्स्ट्रा (AirAsia India carry on extra) के तहत यात्री 10 किलो सामान से लदा बैग अपने साथ यात्रा के दौरान ले जाना चाहते हैं, उन्हें 600 रुपये शुल्क देना होंगे. अगर यात्री 12 किलो वजन के सामान से लदा बैग ले जाना चाहते हैं, उन्हें 1,000 रुपये बतौर शुल्क देने होंगे.