scorecardresearch

Hurun India Under-30 List 2025: भारत में 30 साल से कम उम्र के 79 युवा उद्यमी, 66 ने अपने दम पर खड़ा किया बिजनेस, कौन हैं टॉप 10

Avendus Wealth–Hurun India Under 30 List में शामिल 79 में से 66 उद्यमी सेल्फ-मेड हैं, जो यह दिखाता है कि भारत में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है.

Aadit Palicha, Co-founder & CEO and Kaivalya Vohra, Co-Founder & CTO, Zepto (Photo by Hardik Chhabra) Aadit Palicha, Co-founder & CEO and Kaivalya Vohra, Co-Founder & CTO, Zepto (Photo by Hardik Chhabra)
हाइलाइट्स
  • Zepto के फाउंडर्स टॉप पर

  • लिस्ट में 6 महिला उद्यमी शामिल

Avendus Wealth–Hurun India U30 List 2025 में भारत के 30 साल से कम उम्र के 79 सबसे होनहार युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है. यह लिस्ट गुरुवार को Uth Series 2025 के तहत जारी की गई और यह पहली बार है जब अंडर-30 उद्यमियों को इस रूप में मान्यता दी गई है.

इस लिस्ट में उन पहली पीढ़ी के स्टार्टअप फाउंडर्स को शामिल किया गया है जिनके वेंचर्स की वैल्यू 25 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. साथ ही, उन दूसरी पीढ़ी के उद्यमियों को भी, जो 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का फैमिली बिजनेस को चला रहे हैं. 

  • इस रिपोर्ट का एक खास पहलू यह है कि इसमें सेल्फ-मेड उद्यमियों की संख्या ज्यादा है. 
  • 79 में से 66 उद्यमी सेल्फ-मेड हैं, जो यह दिखाता है कि भारत में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. 

कौन हैं टॉप 10 उद्यमी?

Avendus Wealth–Hurun India U30 List 2025 के टॉप 10 युवा उद्यमी (Generated using AI)


किस शहर से हैं ज्यादा उद्यमी?

  • मुंबई से सबसे ज्यादा: 15 युवा उद्यमी
  • इसके बाद बंगलुरु और दिल्ली
  • लिस्ट में छोटे शहरों से भी नाम- सलेम, फगवाड़ा, हुबली और रांची  

यह दर्शाता है कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब महानगरों से बाहर भी फैल रहा है. 

सबसे कम उम्र का उद्यमी है कौन?

  • सबसे कम उम्र के उद्यमी: कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा (Zepto के को-फाउंडर), उम्र सिर्फ 22 साल
  • महिलाओं में सबसे कम उम्र की उद्यमी: देविका घोलप (28 वर्ष), OptraSCAN की संस्थापक, जिन्होंने डिजिटल पैथोलॉजी में इनोवेशन किया है. 

किस सेक्टर से कितने उद्यमी?
Avendus-Hurun रिपोर्ट के अनुसार:

  • 21 उद्यमी: सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस
  • 12 उद्यमी: कंज़्यूमर गुड्स
  • 9 उद्यमी: फाइनेंशियल सर्विसेस
  • 60% से अधिक बिजनेस सर्विस-आधारित हैं. 

फंडिंग और इंपैक्ट

  • इन उद्यमियों के स्टार्टअप्स ने शेयरों से अब तक 44 हजार करोड़ रुपये और कर्ज से 2300 करोड़ रुपये की फंडिंग इकट्ठा की है. 
  • ये कंपनियां कुल 64,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही हैं.
  • सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी है स्वतंत्र माइक्रोफिन (Svatantra Microfin) है, जिसे अनन्याश्री बिड़ला ने शुरू किया था. इसमें 23,289 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 30 साल की बिड़ला के पास 13 साल का उद्यमी अनुभव है. 

लिस्ट में कौन सी भारतीय महिलाएं शामिल?
हरुन इंडिया अंडर-30 (2025) लिस्ट में कुल 6 भारतीय महिला उद्यमी शामिल हैं. इन महिलाओं ने तकनीक, हेल्थकेयर, एजुकेशन, माइक्रोफाइनेंस, मार्केटिंग और ब्यूटी जैसे विविध क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. 

Avendus Wealth–Hurun India U30 List 2025 में शामिल महिलाएं (Generated Using AI)

Avendus-Hurun India U30 List 2025 यह दर्शाती है कि भारत का युवा अब केवल नौकरी नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। चाहे वह मुंबई हो या रांची, युवा उद्यमी हर क्षेत्र में इनोवेशन और विकास की नई मिसाल कायम कर रहे हैं.