Bank Holiday
Bank Holiday फरवरी को समाप्त होने में बस चंद दिन बाकी हैं. मार्च में महाशिवरात्रि, होली सहित कई पर्व-त्योहार आएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने इसको देखते हुए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. 31 महीने के मार्च में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई (RBI) के मुताबिक सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती है. आइए जानते हैं कि कब और कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?
मार्च 2024 में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद
1. 1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
2. 3 मार्च को रविवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
3. 6 मार्च को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती है. इस दिन कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
4. 8 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण अवकाश है.
5. 9 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6. 10 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
7. 12 मार्च को रमजान की शुरुआत हो रही है. इसके चलते कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
8. 17 मार्च को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.
9. 20 मार्च को विषुव पालन के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
10. 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
11. 23 मार्च को भगत सिंह शहादत दिवस के चलते कई राज्यों में छुट्टी रहेगी.
12. 24 मार्च को होलिका दहन के कारण राजपत्रित अवकाश है.
13. 25 मार्च को होली/डोलयात्रा के चलते राजपत्रित अवकाश है.
14. 26 मार्च को याओसांग के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
15. 28 मार्च को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
16. 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण राजपत्रित अवकाश है.
17. 30 मार्च को चौथा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18. 31 मार्च को ईस्टर दिवस के चलते बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
बैंक बंद होने पर कर सकते हैं ये काम
आप बैंक बंद रहने पर भी एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड के जरिए कैश निकाल सकते हैं. यदि किसी को पैसे भेजने हैं या किसी से पैसे लेने हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन लेनदेन घर से कर सकते हैं. आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.