scorecardresearch

इस्टेंट लोन ऐप्स से रहें सावधान, पल में आपका अकाउंट हो सकता है खाली, SBI ने फ्रॉड से बचने के लिए बताए 6 जरूरी टिप्स

ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं ने सबको चिंता में डाल दिया है. एक तरफ जहां ऑनलाइन की वजह से कई काम चुटकियों में होने लगा है तो वहीं साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ा है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को इस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान रहने को कहा.

इस्टेंट लोन ऐप्स से रहें सावधान इस्टेंट लोन ऐप्स से रहें सावधान
हाइलाइट्स
  • संदिग्ध लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें

जिस तेजी से हम डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन की वजह से जहां लोगों का काम आसान हुआ है वहीं साइबर ठग फ्रॉड के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आज के इस डिजिटल युग में एक गलती की वजह से व्यक्ति का अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को इस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान रहने को कहा है और फ्रॉड फ्रॉड से बचने के कुछ टिप्स बताए हैं. 

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. और न ही  बैंक या वित्तीय कंपनी के नाम पर आए मैसेज पर क्लिक करें. ये आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं. एसबीआई ने लिखा कि अगर किसी तरह की फ्रॉड की संभावना दिखती है तो सरकारी वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

साइबर फ्रॉड से बचने के 6 तरीके

एसबीआई ने 6 जरुरी टिप्स शेयर किए हैं. 

  •  ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता को जांचे.
  •  किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
  •  लोकलुभावन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें.  
  •  ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप परमिशन सेटिंग्स को चेक करें और देखें कि वह क्या क्या परमिशन मांग रहा है.
  •  अगर किसी संदिग्ध ऐप की शिकायत करना चाहते हैं तो लोकल पुलिस से संपर्क करें.
  • किसी फाइनेंसियल जानकारी के लिए एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट http://bank.sbi. पर ही विजिट करें.