
कहते हैं कि काबिलियत उम्र की मोहताज नहीं होती है. बिहार के चंपारण में रहने वाले 18 साल के आदर्श कुमार ने इस बात को साबित कर दिया है. आदर्श कुमार बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र और सामाजिक उद्यमी हैं. वे Skillzo नामक प्लेटफॉर्म के संस्थापक हैं, जो छात्रों को मुफ्त में मेंटरशिप और स्किल डेवलपमेंट देता है.
आदर्श का बचपन कैसा था?
वे एक साधारण किसान परिवार से हैं. उनके पिता किसान हैं और मां गृहिणी. परिवार की मासिक आय लगभग 10,000–15,000 रुपये है, जिसमें किराए की आमदनी भी शामिल है.
उन्होंने अपनी शिक्षा कैसे शुरू की?
आदर्श ने मोतिहारी में पढ़ाई की. 9वीं के बाद वे IIT-JEE की तैयारी के लिए कोटा गए, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं कर पाए. इसके बजाय उन्होंने इंटर्नशिप और ऑनलाइन संसाधनों से सीखना जारी रखा.
आदर्श का स्टार्टअप Skillzo क्या है?
2023 में आदर्श ने Skillzo की स्थापना की. यह एक मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां छात्रों को आधुनिक स्किल्स और मेंटरशिप दी जाती है. अब तक 20,000 से ज्यादा छात्रों को इससे फायदा मिल चुका है.
Skillzo ने IIT गुवाहाटी E-Cell, IIT मद्रास, IIT बॉम्बे, ट्रीफॉरेस्ट कैपिटल, JJ फाउंडेशन, इंडिया नेटवर्क और WYN स्टूडियो जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है.
आदर्श किस क्लास में हैं?
2024 में जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर ने आदर्श को 15 लाख की फुल स्कॉलरशिप दी. वे IBDP प्रोग्राम में स्कूल के पहले स्कॉलरशिप स्टूडेंट बने.
उन्हें कौन-कौन सी उपलब्धियां मिली हैं?
उनका आगे का लक्ष्य क्या है?
आदर्श का लक्ष्य अगले 6-12 महीनों में 1 लाख छात्रों को मुफ्त में स्किल सिखाना है, जिससे भारत का सबसे बड़ा हाई स्कूल डेवेलपमेंट प्रोग्राम बनाया जा सके. उनका मानना है कि इंटरनेट अवसरों से भरा है. वे कहते हैं, “लोग बहाने बनाना छोड़ें, इंटरनेट का सही उपयोग करें और खुद कुछ नया सीखने की कोशिश करें.”