KM Birla In BT MindRush
KM Birla In BT MindRush शनिवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में BT Mind Rush 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान बिजनेस टुडे इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार समारोह में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को 'Business Icon of the Year' अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान कुमार मंगलम बिड़ला ने स्पीच देते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं.
कुमार मंगलम बिड़ला ने नाल्को के एल मिनियम और कॉपर कारोबार का विस्तार करने के लिए 45,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने ईवी मोबिलिटी और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.
मेटल सेक्टर में नई संभावनाएं
कुमार मंगलम बिड़ला ने हिंडाल्को के नए स्वरूप का अनावरण करते हुए अपने अल्युमिनियम और तांबे के कारोबार के विस्तार के लिए 45,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य मेटल सेक्टर में नई संभावनाओं के दरवाजे खोलना है." 57 साल के बिड़ला ने यह भी बताया कि वे आदित्य बिड़ला ग्रुप को ईवी मोबिलिटी, अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, सेमीकंडक्टर और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे भविष्य के क्षेत्रों में भी विस्तार दे रहे हैं.
यह कुमार मंगलम बिड़ला की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का ही नतीजा है कि उन्हें बिज़नेस टुडे इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार में बिज़नेस आइकन ऑफ़ दी ईयर से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इस दुनिया में जहां राष्ट्रीय पहचान के मार्कर्स बढ़ते जा रहे हैं, वैश्विक कॉर्पोरेशन जैसे आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास लोगों को एकजुट करने की शक्ति है."
बीटी माइंड रश कार्यक्रम में पांच अहम सीख
बीटी माइंड रश कार्यक्रम में बोलते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने अनुभवों से पांच अहम सीख साझा की.
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि भारत का सबसे बड़ा योगदान वैश्विक व्यवस्था के विकास में होगा."
विदेश मंत्री एस जयशंकर को पुरस्कार
इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'इम्पैक्ट आइकॉन ऑफ़ दी ईयर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, "भारत की सबसे बड़ी योगदान वैश्विक बाजारों में सफलता और आर्थिक शक्ति का निर्माण है." इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की असली क्षमता तक पहुंचने के लिए नए सुधारों की जरूरत पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में कुल 16 प्रमुख बिज़नेस लीडर्स को भी अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया.