
कैरेबियन सागर का छोटा सा द्वीप एंगुइला (Anguilla) आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से अरबों की कमाई कर रहा है. सिर्फ 16,000 की आबादी वाला यह ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी 1980 के दशक में ".ai" कंट्री-कोड टॉप-लेवल डोमेन (ccTLD) पाकर आज डिजिटल दुनिया की सबसे बड़ी कमाई के स्रोतों में से एक बन गया है.
AI बूम से ".ai" डोमेन की बढ़ी मांग
जब 1980 के दशक में इंटरनेट की शुरुआत हुई, तब हर देश को एक यूनिक वेब डोमेन दिया गया था, जैसे .us (अमेरिका), .uk (ब्रिटेन), .in (इंडिया). तब एंगुइला को ".ai" डोमेन मिला था. आज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वैश्विक मांग ने ".ai" डोमेन को सोने की खान बना दिया है. दुनियाभर की कंपनियां और व्यक्ति ".ai" डोमेन के लिए लाखों डॉलर चुका रहे हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिकी टेक उद्यमी धर्मेश शाह ने you.ai डोमेन के लिए 7 लाख डॉलर (लगभग 5.8 करोड़ रुपये) दिए हैं.
पांच साल में 17 गुना बढ़ी ".ai" डोमेन की संख्या
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच साल में ".ai" डोमेन रजिस्ट्रेशन 50,000 से बढ़कर 8.5 लाख हो चुके हैं, और सिर्फ पिछले एक साल में यह संख्या दोगुनी हुई है. डोमेन की शुरुआती कीमत 150 से 200 डॉलर (लगभग 12,500 से 16,600 रुपये) तक होती है. जो डोमेन ज्यादा डिमांड में होते हैं, उनकी नीलामी की जाती है, जहां कीमत लाखों डॉलर तक पहुंच जाती है.
2024 में 39 मिलियन डॉलर की कमाई
एंगुइला सरकार के ड्राफ्ट 2025 बजट दस्तावेज़ के मुताबिक, 2024 में ".ai" डोमेन से 105.5 मिलियन ईस्ट कैरेबियन डॉलर (लगभग $39 मिलियन यानी 325 करोड़ रुपये) की कमाई हुई. यह कुल सरकारी राजस्व का 23% है, जबकि पर्यटन से 37% आय होती है. सरकार का अनुमान है कि 2025 में यह रेवेन्यू 132 मिलियन डॉलर और 2026 में 138 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.
अमेरिकी कंपनी के साथ 5 साल का समझौता
".ai" डोमेन की बढ़ती मांग को मैनेज करने के लिए, एंगुइला सरकार ने अक्टूबर 2024 में अमेरिकी टेक कंपनी "Identity Digital" के साथ पांच साल का करार किया. सभी ".ai" डोमेन्स को लोकल सर्वरों से हटाकर ग्लोबल सर्वर नेटवर्क पर ट्रांसफर कर दिया गया है ताकि भविष्य में हरिकेन, बिजली कटौती या अन्य जोखिमों के कारण सेवाएं बाधित न हों.
कैसे बंटती है कमाई
".ai" डोमेन से होने वाली पूरी बिक्री का लगभग 90% हिस्सा एंगुइला सरकार को जाता है और 10% Identity Digital को मिलता है. हालांकि, प्रीमियम डोमेन की नीलामी से एंगुइला करोड़ों डॉलर कमा रहा है.
AI युग में एंगुइला की नई पहचान
ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी होने के बावजूद, एंगुइला को अंदरूनी स्वशासन की आज़ादी है. यूके सरकार ने 2017 में हरिकेन इरमा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 60 मिलियन पौंड की मदद दी थी, लेकिन अब एंगुइला डिजिटल अर्थव्यवस्था के सहारे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.
-----------End------------