scorecardresearch

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी की कीमत होगी रिलायंस और टीसीएस से कम, जानिए वजह

LIC IPO Updates: पॉलिसी धारक आईपीओ में भाग लें, इसके लिए एलआईसी ग्राहकों को डिस्काउंट पर शेयर जारी करेगा. वर्तमान में, कारपोरेशन अपने सरप्लस का केवल 5% ही शेयरधारकों को वितरित करता है, जबकि 10% की अनुमति है, जो पॉलिसीधारकों को वितरित की जाती है.

IPO IPO
हाइलाइट्स
  • LIC ग्राहकों को डिस्काउंट पर जारी करेगा शेयर

  • सरकार इसका मूल्यांकन कम कीमत पर कर सकती है.

LIC IPO Latest Updates: सभी लोग देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार कर रहे हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी होगी. सरकार इसका मूल्यांकन कम कीमत पर कर सकती है. 

इसका वैल्यूएशन जहां लाख करोड़ रुपये में होगा, वहीं फिर भी ये केवल सिंगल डिजिट में ही रहेगा. जिसकी वजह से इस वैल्यू रिलायंस इंडस्ट्रीज (16 लाख करोड़ रुपये) और टीसीएस (13.8 लाख करोड़ रुपये) जैसी कंपनियों से कम होगी. हालांकि कंज़र्वेटिव वैल्यूएशन पर भी, ये इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) देश में सबसे बड़ा होगा. 

LIC ग्राहकों को डिस्काउंट पर जारी करेगा शेयर 

पॉलिसी धारक आईपीओ में भाग लें, इसके लिए एलआईसी ग्राहकों को डिस्काउंट पर शेयर जारी करेगा. वर्तमान में, कारपोरेशन अपने सरप्लस का केवल 5% ही शेयरधारकों को वितरित करता है, जबकि 10% की अनुमति है, जो पॉलिसीधारकों को वितरित की जाती है. 

एलआईसी की एंबेडेड वैल्यू पर की गयी है रिपोर्ट प्रस्तुत 

हाल ही में एक्चूरियल फर्म मिलिमन ने एलआईसी की एम्बेडेड वैल्यू पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसके आधार पर आईपीओ के लिए मूल्य निर्धारण या प्राइसिंग तय की जाएगी. बीमा उद्योग के सूत्रों के अनुसार, एलआईसी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की तुलना प्राइवेट प्लेयर्स से करना ठीक नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कारपोरेशन के फंड का एक बड़ा हिस्सा गारंटीड रिटर्न प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस फंड और नियोक्ताओं के सुपरनेशन फंड का प्रतिनिधित्व करता है. इन बिजनेस में मार्जिन बेहद कम है.

ये भी पढ़ें