scorecardresearch

होली का तोहफा! 16 मार्च को सरकार करेगी DA पर फैसला, सरकारी कर्मचारियों को होगा इतना फायदा

पांच राज्यों में चुनावों की वजह से डीए पर फैसले में देरी हुई है. कर्मचारी लंबे समय से 18 महीने के रुके हुए डीए को बहाल करने की मांग कर रहे थे जिसका फैसला 16 मार्च को आना है और इससे पहले कैबिनेट सचिव से बातचीत होगी. सरकार महंगाई भत्‍ते में इजाफा करती है तो करीब 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.

DA hike DA hike

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जल्‍द ही होली का तोहफा दे सकती है. इस हफ्ते वेतन में महंगाई भत्‍ते (DA) बढ़ाने के अलावा 18 महीने से अटके पुराने डीए का भी निपटारा हो सकता है. 16 मार्च को सरकार इस पर फैसला कर सकती है. बता दें कि इस बार डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. यानी अब डीए 34 फीसदी हो जाएगा.  इसके अलावा 16 मार्च को ही रुके हुए डीए पर भी फैसला आ सकता है.  कहा जा रहा है कि  सरकार 18 महीने के डीए का वन टाइम सेटलमेंट करने की तैयारी में है. सरकार ने सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के एरियर के भुगतान के फैसले को अभी रोक रखा है.

चुनाव की वजह से हुई देरी

बता दें कि पांच राज्यों में चुनावों की वजह से डीए पर फैसले में देरी हुई है. कर्मचारी लंबे समय से 18 महीने के रुके हुए डीए को बहाल करने की मांग कर रहे थे जिसका फैसला 16 मार्च को  आना है और इससे पहले कैबिनेट सचिव से बातचीत होगी. सरकार महंगाई भत्‍ते में इजाफा करती है तो करीब 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.

3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी 

सरकारी कर्मचारियों फिलहाल 31 फीसदी डीए मिलता है. इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम  20,000 रुपये और न्यूनतम 6,480 रुपये तक बढ़ोतरी हो जाएगी. एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है. अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है तो नया डीए (34%) होने पर 6,120 रुपये प्रति माह मिलेगा. अभी डीए 31% होने पर 5,580 रुपये मिल रहे हैं.