

सुबह की शुरुआत हो, बारिश की बूंदें गिर रही हों, या शाम को थक कर घर लौटे हों, इंडिया में चाय हर मौके की साथी है. हालांकि चाय पीने के लिए कोई खास वजह नहीं चाहिए. मौसम बदल जाए, मन उदास हो, या बस यूं ही बात करने का मन हो चाय सबसे पहला ख्याल बन जाती है.
यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई, बनारस, कोलकाता और न जाने कितने शहरों में चाय की छोटी-छोटी टपरी पर लोग आपको चाय की चुस्की लेते नजर आ जाएंगे. इन्हीं चाय की टपरियों में से एक है दिल्ली के कमला नगर का ‘सुदामा चाय वाला’.
छोटे से ठेले से शुरू हुई ये चाय की दुकान आज सोशल मीडिया पर वायरल है और सिर्फ फेमस ही नहीं, कमाई के मामले में भी बड़े-बड़े कैफे को टक्कर दे रही है. सुदामा चाय वाला सिर्फ चाय नहीं बेचता, बल्कि वहां आने वालों का दिल भी जीत रहा है. दोपहर से ही हर कोई इनकी चाय पीने के लिए इंतजार करता है.
सुदामा चाय वाले की दिन की शुरुआत दोपहर 2 बजे होती है. वे अपने ठेले को साफ-सफाई करने के बाद चाय बनाने की तैयारी करते हैं. उनके पास 20 लीटर का दूध का कंटेनर होता है, जिसमें वे चाय बनाते हैं. चाय पत्ती, कुट्टी हुई इलायची और एक खास प्रकार का मसाला डालकर वे चाय तैयार करते हैं. सुदामा की चाय का अनोखा स्वाद उनके खास मसाले के कारण है. हालांकि, उन्होंने इस मसाले के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया है. यही मसाला उनकी चाय को लाजवाब बनाता है और लोग दूर-दूर से उनकी चाय का स्वाद लेने आते हैं.
सुदामा चाय वाले दिन में 10,000 चाय के ग्लास बेचते हैं, जिससे उनकी महीने की कमाई लाखों रुपए होती है. इस हिसाब से वे सालाना करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. हालांकि कमाई को लेकर सुदामा ने कभी कोई चर्चा नहीं की. सुदामा के करोड़पति होने की खबर पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों ने इसे नामुमकिन बताया है और कुछ ने उनकी जगह की साफ-सफाई पर सवाल उठाए हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पूछा कि अगर वे इतनी कमाई करते हैं तो अच्छी जगह पर चाय क्यों नहीं बेचते.