scorecardresearch

दिल्लीवासियों के लिए एक और मौका, सरकार ने 15 नवंबर तक बढ़ायी बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने की तारीख, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Subsidy on Electricity: दिल्लीवासियों के लिए बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. ऐसे में, अगर आपने अब तक सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके पास कुछ दिन का मौका और है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • 34 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं आवेदन

  • 15 नवंबर तक बढ़ायी तारीख

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने की समय सीमा 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. अपडेट के अनुसार, लगभग 57 लाख उपभोक्ताओं में से 34 लाख से ज्यादा लोगों ने पहली तारीख तक ही सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया था. 

दिल्ली सरकार के बयान के मुताबिक, सरकार अब सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को सब्सिडी देगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे. उपभोक्ताओं को प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर पूर्ण बिजली सब्सिडी मिलती है, हालांकि, 400 यूनिट तक की खपत करने वाले अन्य लोगों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. 

भरना होगा अक्टूबर महीने का बिल 
दिल्ली सरकार ने कहा कि 15 नवंबर के बाद सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने का बिजली बिल भरना होगा. और उन्हें नवंबर माह से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी.

दिल्ली सरकार ने यह भी कहा कि दिसंबर में सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अक्टूबर और नवंबर महीने के बिजली बिल का भुगतान करना होगा और उन्हें दिसंबर से सब्सिडी मिलेगी.

बताया जा रहा है कि 15 नवंबर के बाद बिजली उपभोक्ता जिस महीने सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उसी महीने से उन्हें सब्सिडी मिल जाएगी और उन्हें फॉर्म भरने से पहले पिछले महीने के बिल का भुगतान करना होगा. 15 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा. 

बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • 7011311111 पर मिस्ड कॉल करें.
  • फिर आपको सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए एसएमएस के जरिए एक लिंक भेजा जाएगा.
  • आपको लिंक पर क्लिक करना है और यह आपके व्हाट्सएप पर एक पेज खोलेगा.
  • आगे बढ़ने के लिए आपको भाषा - हिंदी या अंग्रेजी - का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना 11 अंकों का CA No (FULL FORM) दर्ज करना होगा. यह आप अपने बिजली बिल में देख सकते हैं.
  • फिर, एक पहले से भरा हुआ सब्सिडी आवेदन फॉर्म प्रदर्शित किया जाएगा.
  • बिजली सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए आपको 'हां' विकल्प का चयन करके विवरण की पुष्टि करनी होगी.
  • इसके बाद आपके नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए एकनॉलेजमेंट भेज दी जाएगी.