scorecardresearch

Delhi Metro Fare Saving Tips: दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा! हर सफर पर ऐसे बचाइए पैसे, वरना जेब हो जाएगी खाली!

दिल्ली मेट्रो का किराया भले ही बढ़ गया हो, लेकिन DMRC का स्मार्ट कार्ड आपकी बचत का सबसे बड़ा हथियार बन सकता है. अगर आपने अभी तक कार्ड नहीं लिया है तो देर मत कीजिए, वरना रोज का सफर आपकी जेब पर भारी पड़ जाएगा.

Delhi Metro hikes fares Delhi Metro hikes fares

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए सोमवार (25 अगस्त 2025) से एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लगभग 8 साल बाद पहली बार मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है. अब हर सफर के लिए आपकी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

लेकिन रुकिए! किराया बढ़ने के बावजूद आप हर राइड पर पैसे बचा सकते हैं. जी हां, यह जादू छुपा है दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में.

कितना बढ़ा किराया?

DMRC ने साफ कहा है कि अब न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये होगा. यानी हर सफर में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी और ज्यादा है. यहां पर 5 रुपये तक का अतिरिक्त बोझ यात्रियों को उठाना होगा.

स्मार्ट कार्ड है जेब बचाने का सबसे बड़ा हथियार

अब असली सवाल यह है कि जब किराया बढ़ गया है तो पैसे कैसे बचाए जाएं? इसका सीधा जवाब है- Delhi Metro Smart Card.

यह एक प्रिपेड कार्ड है, जिसे आप बार-बार टोकन खरीदने की झंझट से बचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है डिस्काउंट.

कितनी छूट मिलेगी स्मार्ट कार्ड पर?

स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर हर बार आपको 10% डिस्काउंट मिलेगा.

अगर आप दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच (Off-Peak Hours) सफर करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% छूट यानी कुल 20% डिस्काउंट मिलेगा.

सोचिए, अगर आप रोज ऑफिस आने-जाने के लिए मेट्रो पकड़ते हैं, तो हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत सिर्फ एक कार्ड से हो सकती है.

स्मार्ट कार्ड कैसे मिलता है?

  • कार्ड की कीमत है ₹150, जिसमें से ₹50 सिक्योरिटी और ₹100 बैलेंस होता है.
  • कार्ड की वैधता 10 साल तक रहती है (आखिरी रिचार्ज से गिनी जाएगी).
  • रिचार्ज आप आसानी से कर सकते हैं- PayTM, PhonePe, UPI, Debit/Credit Card, DMRC वेबसाइट, या मेट्रो स्टेशन पर कैश से.
  • Token Vending Machine पर ₹100 से रिचार्ज और कस्टमर केयर पर ₹200 से रिचार्ज संभव है.

इतना ही नहीं! बसों में भी काम करेगा स्मार्ट कार्ड

दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड सिर्फ मेट्रो में ही नहीं, बल्कि अब DTC और क्लस्टर बसों (ग्रीन, ब्लू, रेड और ऑरेंज) में भी काम करता है. यानी एक ही कार्ड से पूरा सफर आसान और सस्ता.

लेकिन ध्यान रहे ये कमी भी है…

स्मार्ट कार्ड जितना फायदेमंद है, उतनी ही एक कमजोरी भी है. अगर आपका कार्ड गुम या चोरी हो गया, तो उसे ब्लॉक नहीं किया जा सकता. यानी बैलेंस सीधा-सीधा नुकसान हो जाएगा.

दिल्ली मेट्रो का किराया भले ही बढ़ गया हो, लेकिन DMRC का स्मार्ट कार्ड आपकी बचत का सबसे बड़ा हथियार बन सकता है. अगर आपने अभी तक कार्ड नहीं लिया है तो देर मत कीजिए, वरना रोज का सफर आपकी जेब पर भारी पड़ जाएगा.