scorecardresearch

Dream Home in France: फ्रांस में आपका भी हो सकता है सपनों का घर! इस खूबसूरत शहर में सिर्फ 1 यूरो में मिल रहा महल जैसा घर, जानें खरीदने की प्रक्रिया

Cheap house in Embert city: फ्रांस के अंबर्ट शहर में सिर्फ 1 यूरो में घर मिल रहा है. भारत सहित किसी भी देश के लोग यहां घर खरीद सकते हैं. फ्रांस की सरकार घर खरीदने के लिए लो-इंटरेस्ट लोन और ग्रांट भी प्रदान कर रही है. आइए जानते हैं अंबर्ट में घर खरीदने की पूरी प्रक्रिया क्या है और क्यों इस शहर में इतने कम कीमत में घर मिल रहे हैं?

 Symbolic Photo of House (Meta AI) Symbolic Photo of House (Meta AI)
हाइलाइट्स
  • फ्रांस के अंबर्ट शहर में करीब 100 रुपए में मिल रहा घर

  • घटती जनसंख्या को बढ़ाने की पहल

हर किसी का सपना होता है कि उनका एक सपनों का घर हो, जहां वे अपने परिवार के साथ सुकून और शांति से रह सकें. यदि आप विदेश में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्रांस के अंबर्ट शहर में शानदार ऑफर चल रहा है. यहां आप सिर्फ 1 यूरो (करीब 100 रुपए) में घर खरीद सकते हैं. बस आपको घर का मालिक बनने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा.

क्यों अंबर्ट में मिल रहा इतना सस्ता घर 
फ्रांस के अंबर्ट शहर में घटती आबादी को बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सिर्फ 1 यूरो में घर देने की योजना शुरू की गई है. सरकार इस शहर में घर खरीदने के लिए लो-इंटरेस्ट लोन और ग्रांट भी प्रदान कर रही है.

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अंबर्ट शहर के कई मोहल्लों में 60 प्रतिशत से ज्यादा घर खाली पड़े हैं. पिछले कुछ सालों से इस शहर की जनसंख्या तेजी से घट रही है. अंबर्ट एक बहुत ही खूबसूरत और शांत शहर है. यह शहर ल्योन 134 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. अंबर्ट शहर की वर्तमान में कुल आबादी 6500 के करीब है. अंबर्ट शहर अपने मध्यकालीन आर्किटेक्चर और पनीर बनाने की परंपरा के लिए फेमस है. 

सम्बंधित ख़बरें

अंबर्ट शहर में कौन खरीद सकता है घर
1. अंबर्ट शहर में 1 यूरो में घर खरीदने की योजना फ्रांसीसी और विदेशी नागरिकों दोनों के लिए है. इसका मतलब है किसी भी देश लोग यहां घर खरीद सकते हैं.
2. अंबर्ट शहर में घर खरीदने के लिए फ्रेंच भाषा का ज्ञान अनिवार्य नहीं है, लेकिन फ्रेंच का ज्ञान होने पर ठेकेदारों, आपूर्तिकर्ताओं और नगर अधिकारियों के साथ संवाद करने में सक्षम होने से प्रक्रिया आसान हो जाएगी. 
3. अंबर्ट शहर में घर खरीदने के इच्छुक व्यक्ति अंबर्ट के टाउन हॉल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जो इस परियोजना की देखरेख कर रहा है.

अंबर्ट घर खरीदने के लिए क्या है शर्त 
1. अंबर्ट में 1 यूरो में घर सिर्फ वही लोग खरीद सकते हैं, जो पहली बार घर खरीद रहे हैं. यदि किसी ने पहले कभी घर खरीदा है तो उसे 1 यूरो में घर नहीं मिलेगा. 
2. अंबर्ट में घर खरीदने वाले को उस घर में कम से कम तीन साल तक रहना अनिवार्य है. इसका मकसद ये है कि लोग मकान खरीदकर उसे बेचने के इरादे से न लें, बल्कि वाकई इस घर में रहें.
3. अंबर्ट में घर खरीदने के बाद यदि आप उसे किराए पर देना चाह रहे हैं तो आप 1 यूरो में घर खरीदने की योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं. 
4. अंबर्ट में घर खरीदने के बाद इन्हें पूरी तरह से रिनोवेट करना होगा. घर की दीवार, छत सबको ठीक करना होगा. यानी घर को मॉडर्न लिविंग स्टैंडर्ड्स के अनुसार तैयार करना होगा.
5. अंबर्ट में घर खरीदने वाले को एक लिखित योजना भी देनी पड़ सकती है, जिसमें घर के मरम्मत का विवरण और समय-सीमा बतानी होगी.
6. एक अनुमान के मुताबिक एक घर की मरम्मत में करीब €20,000 से €50,000 का खर्च आ सकता है.
7. उपरोक्त शर्ते पूरी नहीं करने पर सरकारी अनुदान वापस लिया जा सकता है. इतना ही नहीं आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.