EPFO Withdrawal from ATM
EPFO Withdrawal from ATM कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आने वाले कुछ सप्ताह में अपने एड्वांस्ड प्लेटफ़ॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी में है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने पहले घोषणा की थी कि इसे मई से जून 2025 के बीच शुरू किया जाएगा.
EPFO 3.0 का उद्देश्य आधुनिक आईटी सिस्टम के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा EPF सदस्यों के लिए सर्विस डिस्ट्रिब्यूशन में सुधार करना है. इसमें ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल खाता सुधार, और एटीएम के माध्यम से फंड निकासी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.
EPFO 3.0 में मिलेंगे ये फीचर्स:
ATM से निकाल सकेंगे EPF फंड
EPF सदस्य अब क्लेम एप्रुवल मिलने के बाद एटीएम से सीधे फंड निकाल सकेंगे, जैसे सामान्य बैंक लेन-देन होता है.
ऑटो-क्लेम सेटलमेंट
नया प्लेटफ़ॉर्म क्लेम की ऑटोमेटिक सेटलमेंट को सपोर्ट करेगा, जिससे मैन्युअल प्रोसेस पर निर्भरता कम होगी.
डिजिटल सुधार
सदस्य अपने खाते से जुड़ी जानकारी जैसे नाम या जन्मतिथि को ऑनलाइन सही कर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया सरल हो जाएगी.
OTP आधारित वेरिफिकेशन
EPFO सदस्य जानकारी की अपडेट के लिए पारंपरिक फॉर्म आधारित प्रोसेस की जगह ओटीपी बेस्ड प्रोसेस को इनेबल कर सकेंगे.
शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार
नया सिस्टम तेज़ और ज्यादा जिम्मेदारी से शिकायतों का समाधान करने के लिए सिस्टम पेश करेगा.
अन्य योजनाओं से इंटीग्रेशन
EPFO, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ इंटीग्रेशन की संभावना तलाश रहा है. इससे असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र के मजदूरों को भी लाभ मिल सकता है.
ESIC सेवाओं में अपडेट
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने पर कार्य कर रहा है. ESIC लाभार्थियों को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी, निजी और धर्मार्थ अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकता है.