scorecardresearch

EPFO E-Nomination: भविष्य के लिए रखें अपनी सेविंग्स सुरक्षित, EPFO में आज ही करें ई-नॉमिनेशन, ये रहा पूरा प्रोसेस  

EPFO E-Nomination Process: भविष्य के लिए अपनी सेविंग्स को सुरक्षित रखने के लिए आप अलग-अलग उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आज ही EPFO में ई-नॉमिनेशन कर ले.

EPFO E-Nomination EPFO E-Nomination
हाइलाइट्स
  • भविष्य के लिए रखें अपनी सेविंग्स सुरक्षित

  • EPFO में आज ही करें ई-नॉमिनेशन

किसी भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक अकाउंट, म्यूच्यूअल फंड्स और दूसरे इन्वेस्टमेंट में नॉमिनेशन की जरूरत होती है. इसके लिए जरूरी कि आप अपने नॉमिनी का रिव्यू करते रहें.   फाइनेंशियल सेक्टर में नॉमिनेशन इसलिए भी जरूरी है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति और इन्वेस्टमेंट किसके पास जाएगी ये आप पहले ही सुनिश्चित कर सकते हैं. आप जिसका भी नाम नॉमिनेट करते हैं मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति उसी के नाम चली जाएगी.

नॉमिनेशन क्यों जरूरी है?

ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organization) में नॉमिनेशन जरूरी है. इसकी मदद से जो भी पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जितनी भी सेविंग्स हुई है वो आपकी मृत्यु के बाद नॉमिनी के हिस्से में जाएंगे. बताते चलें कि ईपीएफ योजना के तहत किसी आकस्मिक दुर्घटना के होने पर आपका नॉमिनी उस फंड के लिए क्‍लेम कर सकता है. ऐसे में आप EPFO में ऑनलाइन नॉमिनी बना सकते हैं. 

ईपीएफओ में कौन जोड़ सकता है ई-नॉमिनेशन?

ई-नॉमिनेशन सुविधा e-sign के साथ उपलब्ध है. लेकिन केवल वही लोग ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं जिनका आधार वेरिफाइड है. इसमें आपको प्रोफाइल भी अपडेट करनी होगी. प्रोफाइल पार्ट अपडेट होने के बाद ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए लिंक खुल जाएगा.  

इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें-

-अगर ईपीएफओ मेंबर केवल कुछ परिवार के सदस्यों को नॉमिनेट करना चाहते हैं. तो वे उन्हें जोड़ सकते हैं. 

-अगर मेंबर की शादी हो चुकी है और उनके पति/पत्नी और बच्चे हैं, तो वे उन्हें भी जोड़ सकते हैं. 

-फाइलिंग शुरू करने से पहले अपने पास परिवार के सदस्य का आधार नंबर और फोटो तैयार रखें. 

-इसके अलावा, फोटो jpeg फॉर्मेट में ही अपलोड करें. 

-अगर पति या पत्नी नहीं है और कोई संतान नहीं है तो केवल पेंशन नॉमिनेशन लिंक पर क्लिक करें और उसमें सदस्य एक व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकता है.

ईपीएफओ में ई-नॉमिनेशन ऐसे करें एड 

-सबसे पहले परिवार के सदस्यों को एड करें. 

-प्रत्येक परिवार के सदस्य के लिए एक फोटो अपलोड करें और उनका आधार सबमिट करें. 

-फाइलिंग के वक्त बैंक अकाउंट अनिवार्य नहीं है. 

-इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपके पास एक पीडीएफ तैयार हो जाएगा. अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें. जिन भी सदस्यों को अपने नॉमिनेट किया है उनके ई-साइन पीडीएफ पर अपलोड करें. 

-अगर ई-नॉमिनेशन वाली पीडीएफ पर ई-साइन नहीं हैं तो उस एप्लीकेशन को पूरा नहीं माना जाएगा. 

ई-साइन करने की प्रक्रिया

-सबसे पहले ई-साइन लिंक पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.

-अब चेकबॉक्स चुनें. 

-आधार नंबर लिखें और वर्चुअल आईडी दर्ज करें और वेरीफाई करें. 

-इसके बाद सदस्यों के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी दर्ज करने और फिर सबमिट बटन दबाने पर नॉमिनेशन डिटेल ईपीएफओ के डेटाबेस में सेव हो जाएंगी.