
आप घर में रहते हुए भी अपना EPF चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी के पास जाने या किसी की मदद की जरूरत नहीं है. एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employee Provident Fund) के मेंबर आसानी से अपना एपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा आप एसएमएस या केवल एक मिस्ड कॉल से भी अपना बैलेंस जान सकते हैं.
ऐसे करें चेक
EPFO वेबसाइट और UMANG एप का इस्तेमाल करके भी EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए पीएफ मेंबर्स को एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से "EPFOHO UAN LAN" लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा.
इसमें पहले तीन अक्षर, जैसे हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM, LAN बनाते हैं.
वहीं, अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो ईपीएफ मेंबर मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर से 011-22901406 पर कॉल कर सकते हैं.
ये है पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
पीएफ के मेंबर https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर 'ईपीएफ पासबुक पोर्टल' के माध्यम से अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं.
-लॉग इन करने के लिए यूएएन और पासवर्ड की जरूरत होती है
-उसके बाद, आप ‘डाउनलोड/ व्यू पासबुक’ देखें.
-उमंग एप से आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं
-एप ओपन करने के बाद आपको EPFO पर जाना होगा
-इसके बाद ‘एम्प्लोयी सेंट्रिक सर्विस’ और फिर 'पासबुक देखें' पर जाएं
-अपनी पासबुक देखने के लिए, आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से लॉग इन करना होगा.