
यदि आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी से हर माह प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा कटता है लेकिन उसका कोई मैसेज नहीं आता या फिर पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते हैं तो परेशान मत हों. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पासबुक लाइट (Passbook Lite) का फीचर शुरू किया है. अब आप बिना अलग लॉगिन किए, सीधे इस पोर्टल से ही अपने पीएफ खाते की जानकारी देख सकेंगे. इतना ही नहीं नौकरी बदलते समय भविष्य निधि खातों को स्थानांतरित करने का एक आसान तरीका भी पेश किया गया है.
समय की बचत के साथ आएगी पारदर्शिता
आपको मालूम हो कि अभी तक पीएफ खाताधारकों को भविष्य निधि में अंशदान, अग्रिम निकासी और खाते की डिटेल्स की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉगिन करना पड़ता है, लेकिन पासबुक लाइट फीचर से यह परेशानी दूर हो गई है. अब पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के पोर्टल पर एक ही लॉगिन करके अपने खाते से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकेंगे.
श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक कार्यक्रम में पासबुक लाइट की जानकारी दी. मनसुख मांडविया ने कहा कि इस पोर्टल से पीएफ खाताधारकों की सुविधा बढ़ेगी और पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम होगा. उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल तकनीकी रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि कर्मचारियों के लिए समय बचाने वाला और पारदर्शिता लाने वाला भी साबित होगा. सात करोड़ से अधिक अंशधारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.
पीएफ ट्रांसफर अब और आसान
नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया गया है. जब कोई कर्मचारी जॉब बदलता है तो उसका पीएफ अकाउंट ऑनलाइन नई कंपनी के पीएफ ऑफिस में ट्रांसफर हो जाता है. इसके बाद पुराना पीएफ ऑफिस Annexure K ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनाता है और उसे नए पीएफ ऑफिस को भेजता है. पहले यह सर्टिफिकेट केवल पीएफ दफ्तरों के बीच शेयर होता था और सदस्य को तभी मिलता था, जब वह अलग से रिक्वेस्ट करते थे. अब सदस्य सीधे EPFO पोर्टल से Annexure K PDF डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही वे अपने पीएफ ट्रांसफर की स्थिति यानी status ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे.
सेटलमेंट और एडवांस प्रक्रिया होगी तेज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सेटलमेंट और एडवांस राशि की स्वीकृति प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है. अब कई मामलों में स्वीकृति की जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों से हटाकर सहायक आयुक्त या निचले स्तर के अधिकारियों को सौंप दी गई है. इससे पीएफ ट्रांसफर, सेटलमेंट, अग्रिम राशि, रिफंड, चेक/ECS/NEFT रिटर्न और ब्याज एडजस्टमेंट जैसे मामलों का निपटारा तेजी से हो सकेगा.
पासबुक लाइट का ऐसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबासइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
2. फिर वेबसाइट ओपन होने के बाद पासबुक लाइट के विकल्प का चयन करें.
3. अब अपना यूएएन नंबर दर्ज करें.
4. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
5. आप जैसे ही ओटीपी को दर्ज करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएफ पासबुक दिख जाएगी.
6. इस तरह से अब एक ही लॉगिन से पासबुक, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और क्लेम स्टेटस जैसी सर्विस मिलेंगी.