Adani Group
Adani Group भारत के दिग्गज उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी लग्ज़री एयरक्राफ्ट फ्लीट में एक और शाही विमान शामिल कर लिया है. अडानी ने बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे (Boeing Business Jet) खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ बताई जा रही है. यह अत्याधुनिक बिज़नेस जेट बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा. खास बात यह रही कि यह लैंडिंग गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई और विमान का स्वागत वॉटर कैनन सलामी के साथ किया गया.
लंबी दूरी तय करने वाला लग्ज़री जेट
बोइंग 737-मैक्स 8 बीबीजे को प्राइवेट बिज़नेस जेट्स की दुनिया में अत्याधुनिक तकनीक, लग्ज़री और लंबी दूरी की क्षमता के लिए जाना जाता है.
इंटीरियर पर खर्च किए 35 करोड़
गौतम अडानी के नए बिज़नेस जेट के इंटीरियर को स्विट्ज़रलैंड के बासेल में डिज़ाइन किया गया है. इसकी लागत लगभग 35 करोड़ रुपये आई है.
फाइव-स्टार होटल जैसी सर्विसेज
अडानी की एयरक्राफ्ट फ्लीट हुई 10 जेट्स की
अडानी ग्रुप की कर्णावती एविएशन अब 10 बिज़नेस जेट्स की एक शानदार फ्लीट की मालिक बन गई है.
मुकेश अंबानी ने भी खरीदा था ऐसा ही विमान
35,000 फीट की ऊंचाई पर पांच सितारा होटल का अनुभव
गौतम अडानी का नया बिज़नेस जेट न सिर्फ लक्ज़री ट्रैवल का अनुभव देता है, बल्कि इसे एक फ्लाइंग फाइव-स्टार होटल कहा जा सकता है. अत्याधुनिक तकनीक, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और बेहतरीन आराम के साथ यह जेट बिज़नेस और पर्सनल ट्रैवल दोनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है.
------------------End----------------