Gold Silver Price
Gold Silver Price राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. राजधानी में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों में 3500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. दिल्ली में चांदी की कीमतों में 5800 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सोने की कीमतों में 3500 रुपए की बढ़ोतरी-
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि शादियों के सीजन में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ताजा खरीदारी के चलते दिल्ली में सोने की कीमतों में 3500 रुपए की बढ़ोतरी हुई. 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख 28 हजार 900 रुपए हो गई. पिछले तीन दिनों से लगातार सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन मंगलवार को कीमतों में उछाल देखने को मिला.
चांदी की कीमतों में भी उछाल-
मंगलवार को सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी की कीमतों में उछाल आया. चांदी के दाम में 5800 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस तरह से अब एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1 लाख 60 हजार 800 रुपए हो गई है.
शादी सीजन में बढ़ी डिमांड-
कारोबारियों का कहना है कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की तरफ से डिमांड बढ़ी है. इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से भी सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की कीमतों को सहारा मिला.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है. अमेरिकी डॉलर में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण यह तेजी आई.
इंटरनेशनल मार्केट में न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.09 फीसदी कमजोर होकर 4131.09 डॉलर प्रति औंस पर था. जबकि स्पॉट सिल्वर 0.40 फीसदी गिरकर 51.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: