Dominos Pizza
Dominos Pizza दुनिया के सबसे लोकप्रिय फास्ट फूड की बात की जाए तो पिज्जा का नाम जरूर आएगा. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सभी पिज्जा बड़े चाव से खाते हैं. देशभर में कई अलग-अलग ब्रांड्स हैं जो पिज्जा के लिए फेमस हैं. पिज्जा हट से लेकर डोमिनोज और मोजो...मार्केट में न जाने कितने तरह के पिज्जा आउटलेट मौजूद हैं...
10 मिनट में मिलेगी डिलीवरी
अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. Domino's अब आप तक केवल 10 मिनट में पिज्जा की डिलीवरी करेगा. आप 10 मिनट में पिज्जा लेने के लिए आपको स्विगी बोल्ट ऐप का इस्तेमाल करना होगा. और महज 10 मिनट के अंदर डोमिनोज आपके घर पिज्जा डिलीवर कर देगा.
तेज डिलीवरी वाला पहला पिज्जा ब्रैंड
डिलीवरी का मैनेजमेंट डोमिनोज़ के लास्ट-मील नेटवर्क के जरिए किया जाएगा. इसके साथ ही डोमिनोज देश का पहला ऐसा पिज्जा ब्रैंड होगा जोकि इतनी तेज डिलीवरी दोगा. स्विगी ने एक बयान में कहा, "इस पार्टनरशिप के साथ डोमिनोज़ के मेन्यू आइटम बोल्ट पर उपलब्ध होंगे, जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा पिज्जा, साइड्स और ड्रिंक्स ऑर्डर कर पाएंगे."
डोमिनोज़ ने पहले से ही जोमैटो के साथ 15 मिनट की फूड डिलीवरी सर्विस की पार्टनरशिप की है. डोमिनोज पहले से ही 30 मिनट की डिलीवरी समय की गारंटी के लिए जाना जाता है. वहीं बोल्ट के जरिए स्विगी 2 किमी के दायरे में पॉपुलर रेस्टोरेंट और क्यूएसआर (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) से तुरंत तैयार होने वाला फूड डिलीवर करता है.