Representational Image
Representational Image पिछले कई महीनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर चल रही थीं. अब इनमें इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम 80 पैसा प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है. जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर से मंहगा होकर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है.
महानगरों में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव:
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. मुंबई में पेट्रोल के रेट 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं. जबकि डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जो 4 महीने से 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चेन्नई:
पेट्रोल- 102.16 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.19 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता:
पेट्रोल- 105.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 90.62 रुपये प्रति लीटर
राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) अलग-अलग होती हैं.
4 महीने बाद बढ़ी कीमतें:
03 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें स्थिर थीं. बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक रेट पर बिक रहा है.
इस तरह से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत:
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.