scorecardresearch

Hurun Rich List 2025 Top 10 Indian Billionaires: मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर, रोशनी नादर टॉप 3 में शामिल

रोशनी नादर मल्होत्रा और उनका परिवार पहली बार टॉप 3 में शामिल हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

मुकेश अंबानी और उनका परिवार फिर से भारत का सबसे अमीर परिवार बन गया है, जिनकी कुल संपत्ति 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. यह जानकारी M3M Hurun India Rich List 2025 से मिली है, जिसे M3M इंडिया और Hurun रिसर्च इंस्टिट्यूट ने मिलकर पब्लिश किया.

निकट प्रतिस्पर्धी गौतम अडानी और उनका परिवार हैं, जिनकी संपत्ति 8.14 लाख करोड़ रुपये है. 2024 में अडानी ने अंबानी को पीछे छोड़कर टॉप स्थान हासिल किया था, लेकिन इस बार अंबानी ने बढ़त बनाई है.

रोशनी नादर मल्होत्रा टॉप 3 में पहली बार
रोशनी नादर मल्होत्रा और उनका परिवार पहली बार टॉप 3 में शामिल हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं.

भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी

  • 2025 की सूची में यह भी सामने आया कि भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
  • कुल अरबपतियों की संख्या अब 350 से अधिक हो गई है, जो पहली सूची से छह गुना ज्यादा है.
  • इन सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की कुल GDP का लगभग आधा है.

युवा उद्यमियों का दमदार प्रदर्शन
31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास, Perplexity AI के संस्थापक, भारत के सबसे युवा अरबपति बने हैं, जिनकी संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है. लिस्ट में सबसे कम उम्र के कैलवल्या वोहरा (22) हैं जो Zepto के सह-संस्थापक हैं. उनके बिजनेस पार्टनर आदित पलिचा (23) भी लिस्ट में शामिल हैं.

वहीं, नीरज बजाज और उनका परिवार ने की कुल संपत्ति में 69,875 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और अब उनकी नेटवर्थ 2.33 लाख करोड़ रुपये है. यह इस साल किसी की भी संपत्ति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. 

Paytm के संस्थापक, विजय शेखर शर्मा की कंपनी के स्टॉक में 124% बढ़ोतरी के कारण, वे फिर से अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं, उनकी संपत्ति अब 15,930 करोड़ रुपये है.

शहर के अनुसार अरबपति

  • मुंबई: 451 अरबपति
  • नई दिल्ली: 223 अरबपति
  • बेंगलुरु: 116 अरबपति

उद्योग के अनुसार:

  • फार्मास्यूटिकल्स: 137 अरबपति
  • इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स: 132
  • केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स: 125

इस सूची में 101 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से 26 की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है. भारत के 66% अरबपति सेल्फ-मेड हैं और 74% नए शामिल हुए अरबपति अपनी मेहनत से संपत्ति बनाने में सफल हुए हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अरबपति क्लब में
2025 शाहरुख खान के लिए ऐतिहासिक साल साबित हुआ. नेशनल अवार्ड्स की जीत के बाद, उन्होंने अरबपति क्लब में प्रवेश किया. उनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ (~$1.4 बिलियन) रुपये आंकी गई है, जिससे वह बॉलीवुड स्टार्स में सबसे अमीर बन गए हैं. शाहरुख खान की संपत्ति अंतरराष्ट्रीय सितारों जैसे Taylor Swift, Arnold Schwarzenegger, Jerry Seinfeld और Selena Gomez से भी ज्यादा है.

----------End-----------