scorecardresearch

रेल यात्रा के दौरान मुसाफिरों को मिलते हैं ये अधिकार, जरूर जानिए

अगर आपको जल्दी में कहीं के लिए ट्रेन पकड़नी है और टिकट काउंटर बंद हो गया है, तो ऐसे में आर प्लेटफ्रॉम टिकट खरीदकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आप ट्रेम में चढ़ने के बाद टिकट निरिक्षक के पास जाकर अपना टिकट बना लें नहीं तो बाद में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

INDIAN RAILWAY RULE INDIAN RAILWAY RULE

भारत में ज्यादातर लोग सफर करने के लिए  ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, सफर के दौरान सभी रेल यात्री अपनी सुविधा के लिए तमाम तरह के इंतजाम भी करते हैं. आपकी रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे में भी कुछ नियम बनाएं गए हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. आईये जानते हैं इन नियमों के बारे में

तत्काल टिकट रद्द करने पर पैसे वापस 

अगर आप की ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ज्यादा देरी से आती है और आप अपनी टिकट से उस ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाते हैं, या फिर ट्रेन के रूट में कोई बदलाव किया गया हो और रूट के बदलने से आपका स्टेशन इस रास्ते में नहीं आता है, या फिर रेल कर्मचारियों की हड़ताल या किसी भी वजह से ट्रेन रद्द हो जाती है तो आपको टिकट का पैसा वापस मिलता है. 

दूसरे टिकटसे सफर के नियम 

आप अपने नाम से ली गई टिकट पर अपने परिवार के सदस्य के लोगों को भी यात्रा करवा सकते हैं. इसके लिए रेलवे में एक नियम है, इस नियम के तहत आपको 24 घंटे पहले रेलवे सुपरवाइजर के पास आवेदन देना होगा.

प्लेटफॉर्म टिकट से कब कर सकते हैं अब सफर 

अगर आपको जल्दी में कहीं के लिए ट्रेन पकड़नी है और टिकट काउंटर बंद हो गया है, तो ऐसे में आर प्लेटफ्रॉम टिकट खरीदकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आप ट्रेम में चढ़ने के बाद टिकट निरिक्षक के पास जाकर अपना टिकट बना लें नहीं तो बाद में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

डुप्लिकेट टिकट पर भी कर सकते हैं सफर

अगर आप रेलवे टिकट काउंटर से कंफर्म टिकट खरीदते हैं और गलती से वो टिकट कहीं खो गया है तो आप डुप्लिकेट टिकट पर भी सफर कर सकते हैं. यानी आप अपने टिकट काउंटर से डुप्लिकेट टिकट लेकर सफर कर सकते हैं.

रेलवे आरक्षण का नया नियम क्या है?

सामान्य कोटा आरक्षण के लिए आप एक टिकट पर 6 यात्रियों को बुक कर सकते हैं. वहीं  तत्काल आरक्षण के लिए, हर टिकट पर केवल 4 यात्रियों की इजाजत है. वहीं आईआरसीटीसी उपयोगकर्ता एक महीने में हर आईडी पर केवल 6 टिकट बुक कर सकते हैं.