scorecardresearch

First AI Gold ATM in India: इधर से सोना डालो, उधर से पैसा निकालो! हैदराबाद में लगा भारत का पहला एआई गोल्ड एटीएम, जानिए कैसे करता है काम

इस मशीन की सबसे खास बात है कि आप इससे सोना खरीद भी सकते हैं. अगर कोई इंसान मशीन से सोना खरीदना चाहता है तो उसे मशीन 'वर्चुअली' वह ज़ेवर पहनकर देखने की सहूलियत भी देती है. ऐसा आर्टिफिशियल रिएलिटी से संभव हो पाता है.

इस मशीन को फिनटेक कंपनी गोल्डसिक्का ने लॉन्च किया है. इस मशीन को फिनटेक कंपनी गोल्डसिक्का ने लॉन्च किया है.

भारत की पहली एआई इनेबल्ड गोल्ड मेल्टिंग मशीन (Gold ATM) लॉन्च हो गई है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिनटेक कंपनी गोल्डसिक्का ने इस मशीन को लॉन्च किया है. इस मशीन की मदद से लोगों को सोना खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने, पट्टे पर देने और डिजिटाइज़ करने की सुविधा मिलेगी.

खरीदने से पहले 'वर्चुअली' आज़मा सकते हैं ज़ेवर
इस मशीन की सबसे खास बात है कि आप इससे सोना खरीद भी सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, नई मशीन एआई के जरिए ऑटोमेटिक ही सोने की इवैल्युशन और मोनेटाइजेशन करती है. साथ ही यह अपने यूजर को आर्टिफिशियल रिएलिटी (Artificial Reality) का अनुभव भी देती है. यानी ग्राहक किसी गहने को खरीदने से पहले उसे 'वर्चुअली' पहनकर देख सकते हैं. 

गोल्डसिक्का के सीईओ एस. वाई. तारुज अपनी मशीन के बारे में बताते हैं, "इस गोल्ड एटीएम से सोना खरीदा जा सकता है, सोना बेचा जा सकता है, उसका लेन-देन किया जा सकता है, उसे ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने सोने को डिजिटाइज़ और मोनेटाइज करने के अलावा आप इस एटीएम मशीन में सोने के आभूषण भी खरीद सकते हैं. यह मशीन लोन देने के अलावा सब कुछ कर सकती है." 

सम्बंधित ख़बरें

आधे घंटे में सोना अंदर, पैसा बाहर
अगर कोई ग्राहक इस मशीन को अपना सोना बेचना चाहता है तो उसकी प्रक्रिया बेहद आसान है. मशीन में सोना डालते ही यह उसे पिघलाएगी. इसके बाद सोने की कीमत का आंकलन होगा और फंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सोना जमा करने से लेकर फंड ट्रांसफर तक की पूरी प्रक्रिया में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. 

इस दौरान मशीन ग्राहक की पहचान की कड़ी जांच करती है. मशीन को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पहचानकर उसे आसानी से पकड़ सकती है.  तरुज बताते हैं, "किसी भी सोने की बिक्री से पहले ग्राहक की पहचान और अपराध रिकॉर्ड दोनों की जांच होनी चाहिए." 

कंपनी के मुताबिक, वे इस मशीन को कॉमर्शियल लॉन्च करने के लिए सभी नियामक मंज़ूरियों का इंतज़ार कर रहे हैं. कंपनी पहले से ही पूरे भारत में 14 पारंपरिक गोल्ड एटीएम और विदेशों में तीन एटीएम संचालित करती है. कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100-100 एआई बेस्ड एटीएम लगाने का है. इससे सोने के व्यापार के तरीकों में पारदर्शिता के साथ ही बड़ा बदलाव आएगा.