Representational Image
Representational Image चीन के शेनझेन स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी अराशी विजन इंक. (Arashi Vision Inc.) ने कर्मचारियों के लिए एक बेहद अनोखी योजना शुरू की है. इस कंपनी को जिसे Insta360 के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी ने “मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज” की शुरुआत की है, जिसमें कर्मचारियों को वजन घटाने पर नकद इनाम दिया जाता है.
कैसे काम करता है यह चैलेंज
कंपनी के नियम बेहद सरल हैं:
2022 में लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी 7 राउंड आयोजित कर चुकी है, जिसमें करीब 20 लाख युआन की पुरस्कार राशि बांटी गई है.
‘वेट लॉस चैंपियन’ बनी 20 साल की लड़की
इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि कंपनी की युवा कर्मचारी शिए याकी (Xie Yaqi) के नाम रही. उन्होंने सिर्फ 90 दिनों में 20 किलोग्राम वजन घटाकर सबको चौंका दिया. इसके लिए उन्हें 20,000 युआन (लगभग 2.47 लाख रुपये) का इनाम मिला और उन्हें “वेट लॉस चैंपियन” का खिताब दिया गया. शिए का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे सही समय है. यह सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं है, बल्कि हेल्थ के लिए है.
शिए का फिटनेस रूटीन
क्विन हाओ मेथड एक शॉर्ट-टर्म वेट लॉस प्लान है, जिसमें सोया मिल्क, मक्का, फल, प्रोटीन और सब्जियां शामिल हैं. शिए ने अपने इस अनुभव को सहकर्मियों के साथ साझा किया, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हुए.
कंपनी में फिटनेस की लहर
पिछले एक साल में 99 कर्मचारियों ने कुल 950 किलोग्राम वजन घटाया. सभी ने मिलकर 10 लाख युआन की इनामी राशि शेयर की.
कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य सिर्फ सुंदरता नहीं बल्कि कर्मचारियों का स्वास्थ्य है. कंपनी प्रवक्ता के अनुसार, वे चाहते हैं कि उनके कर्मचारी स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. यह जिंदगी और काम में एनर्जी और उत्साह लाने के बारे में है.
वजन बढ़ने पर लगती है पेनल्टी
इस चैलेंज की खासियत यह है कि अगर कोई कर्मचारी फिर से वजन बढ़ा लेता है, तो उसे हर 0.5 किलो पर 800 युआन (लगभग 9,300 रुपये) का जुर्माना भरना पड़ता है. दिलचस्प बात यह है कि अब तक किसी भी कर्मचारी को जुर्माना नहीं भरना पड़ा.
चीन की नेशनल स्कीम से जुड़ा प्रयास
यह पहल चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की उस योजना के साथ भी मेल खाती है, जिसमें जून 2024 से “वेट मैनेजमेंट ईयर” अभियान शुरू हुआ है.
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मैं इंस्टा360 में जॉब के लिए अप्लाई करूंगा और बस पानी पीकर ही वजन घटा लूंगा.” एक ने लिखा, “अगर मैं वहां काम करता, तो कंपनी को दिवालिया कर देता. मैं रोज़ 10 किलोमीटर दौड़ता.”
-----------------------End-----------------------------