

कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद से बीमारी के इलाज पर खर्च बढ़ है. इस वजह से लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) ज्यादा खरीद रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले टियर-1 सिटी में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती थी. लेकिन अब टियर-2 और टियर-3 सिटी में भी लोग खूब हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले रहे हैं. लेकिन कभी -कभी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर कई लोगों के साथ धोखा हो जाता है.
गलत तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस बेंच रही कुछ कंपनियां
कुछ कंपनियां गलत तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेंच रही हैं, अगर आप इन कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आगे आपको भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एडवाइजरी जारी की है.
जरूरी चीजों पर ध्यान देना जरूरी
दरअसल कई बार लोग जल्दबाजी में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद तो लेते हैं लेकिन उनका ध्यान जरूरी बातों पर नहीं जाता. ऐसे में इरडा ने ये सलाह दी है कि जिस कंपनी से आप पॉलिसी खरीद रहे हैं उसकी रेग्युलेटर से अधिकृत होने ना होने की जांच जरूर करें. अगर आप किसी ऐसी कंपनी से पॉलिसी लेते हैं जो अधिकृत नहीं है तो आपका पैसा डूब सकता है.
कंपनी के बारे में जानकारी
13 अप्रैल 2022 को इरडा की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इवेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Even Healthcare Pvt Ltd) एक अनधिकृत कंपनी है. यह इरडा से रजिस्टर्ड नहीं है. इसलिए इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म https://even.in से हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.