scorecardresearch

Giorgio Armani: कपड़ों से लेकर जूते, परफ्यूम तक.... दुनियाभर में चमकाया इतालियन स्टाइल... हॉलीवुड से वॉल स्ट्रीट तक का सफर... पीछे छोड़ गए अरबों का साम्राज्य

अरमानी की अंतरराष्ट्रीय पहचान 1980 में फिल्म "अमेरिकन गिगोलो" से बनी, जिसमें अभिनेता रिचर्ड गेरे की पूरी वॉर्डरोब उन्होंने डिजाइन की थी.

Giorgio Armani Giorgio Armani

दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी (Giorgio Armani) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. कंपनी के अनुसार, अरमानी का निधन उनके घर पर हुआ. जियोर्जियो अरमानी को फैशन की दुनिया में “Re Giorgio” यानी “किंग जॉर्ज” कहा जाता था. उन्होंने अपनी अंडरस्टेटेड एलीगेंस और टाइमलेस स्टाइल से ग्लोबल फैशन को नई पहचान दी.

फैशन की क्रांति: विंडो ड्रेसर से ग्लोबल डिजाइनर तक
11 जुलाई 1934 को पियाचेंज़ा, इटली में जन्मे अरमानी ने अपने करियर की शुरुआत एक विंडो ड्रेसर के रूप में की थी. 1975 में उन्होंने अपने पार्टनर सर्जियो गैलेओटी के साथ मिलकर अपना लेबल लॉन्च किया. उनके सॉफ्ट, अनस्ट्रक्चर्ड जैकेट्स और रिलैक्स्ड टेलरिंग ने 1970 और 80 के दशक में ग्लोबल फैशन में क्रांति ला दी. उन्होंने “पावर सूट” को नया रूप दिया, जो वॉल स्ट्रीट और दुनिया भर के कॉरपोरेट जगत में पावर स्टेटमेंट का प्रतीक बन गया.

हॉलीवुड का पसंदीदा डिजाइनर
अरमानी की अंतरराष्ट्रीय पहचान 1980 में फिल्म "अमेरिकन गिगोलो" से बनी, जिसमें अभिनेता रिचर्ड गेरे की पूरी वॉर्डरोब उन्होंने डिजाइन की थी. इसके बाद अरमानी हॉलीवुड के सबसे पसंदीदा डिजाइनरों में शामिल हो गए. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए और कई रेड-कार्पेट लुक्स को नया रूप दिया.

दुनिया भर में फैला अरमानी का साम्राज्य
पिछले पांच दशकों में अरमानी ने एक ऐसा फैशन बिजनेस खड़ा किया जिसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. उनका ब्रांड न सिर्फ कपड़ों तक सीमित था, बल्कि इसमें एक्सेसरीज़, होम फर्निशिंग, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स, चॉकलेट्स, फ्लॉवर्स, होटल्स, रेस्तरां, बार्स और यहां तक कि एक बास्केटबॉल टीम EA7 Emporio Armani Milan भी शामिल थी. फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के टॉप 200 अरबपतियों की सूची में शामिल किया था.

अरमानी: इंसानियत और फैशन का संगम
अरमानी की शख्सियत उनकी डिजाइनिंग जितनी ही चर्चित थी. सिल्वर हेयर, टैन स्किन और सिंपल जीन्स-टीशर्ट उनका ट्रेडमार्क बन चुका था. अरमानी ने अपनी कंपनी को हमेशा इंडिपेंडेंट रखा और बड़े फैशन कॉन्ग्लोमेरेट्स से नहीं जुड़े. 

अरमानी का प्रभाव सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं था. 2000 में गुग्गेनहाइम म्यूजियम, न्यूयॉर्क ने उनके काम पर एक रेट्रोस्पेक्टिव प्रदर्शनी आयोजित की थी. वह AIDS रिसर्च, बच्चों की शिक्षा और कई चैरिटी के बड़े समर्थक थे. 2002 में उन्हें यूएन गुडविल एंबेसडर भी बनाया गया था.

हालांकि उन्होंने शादी नहीं की और न ही कोई संतान थी, लेकिन वह अपने परिवार, खासकर भतीजी रोबर्टा अरमानी के बहुत करीब थे, जो ब्रांड की प्रमुख प्रतिनिधि बनीं.

फैशन की दुनिया में अमर रहेंगे अरमानी
अरमानी के निधन पर फैशन जगत से श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है. उनकी बनाई सादगी, स्टाइल और सिग्नेचर सिलुएट्स आज भी दुनिया भर के डिजाइनरों के लिए प्रेरणा हैं. 50 साल की विरासत के साथ, जियोर्जियो अरमानी हमेशा फैशन की दुनिया में एक लिविंग लीजेंड बने रहेंगे.

-------------------End----------------