scorecardresearch

Harun Rich List 2025: जानिए कौन हैं टॉप 10 भारतीय प्रोफेशनल मैनेजर... लिस्ट में सबसे पहले इस महिला का नाम, सत्या नडेला और सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ा

लिस्ट में सबसे ऊपर जयश्री उल्लाल (64), CEO Arista Networks, हैं जिनकी संपत्ति 50,170 करोड़ रुपये है.

Jayshree Ullal Tops 2025 Hurun Rich List of Indian-Origin Professional Managers Jayshree Ullal Tops 2025 Hurun Rich List of Indian-Origin Professional Managers

भारत तेजी से ग्लोबल वेल्थ हब के रूप में उभर रहा है. Hurun India Rich List 2025 के अनुसार, देश में अब 1,687 लोग हैं जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह पिछले साल की तुलना में 148 ज्यादा हैं. इन सभी का कुल नेट वर्थ लगभग 167 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की कुल जीडीपी का लगभग आधा है.

प्रोफेशनल मैनेजर भी कमा रहे करोड़ों की दौलत
हालांकि, इस लिस्ट  में ज्यादातर उद्यमी और फाउंडर हैं, यह भारत की क्षमता को भी दर्शाती है कि देश ग्लोबल लेवल प्रोफेशनल मैनेजर भी तैयार कर रहा है. इस साल लिस्ट में कुल 16 प्रोफेशनल मैनेजर प्रमुखता से शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर USA में बसे हुए हैं.

टॉप भारतीय प्रोफेशनल CEO
लिस्ट में सबसे ऊपर जयश्री उल्लाल (64), CEO Arista Networks, हैं जिनकी संपत्ति 50,170 करोड़ रुपये है. वह माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला (9,770 करोड़ रुपये) और गूगल के सुंदर पिचाई (5,810 करोड़ रुपये) से काफी आगे हैं. तीसरे स्थान पर हैं निकेश अरोड़ा, CEO Palo Alto Networks, जिनका नेट वर्थ 9,190 करोड़ रुपये है. अजयपाल सिंह बंगा, अध्यक्ष वर्ल्ड बैंक ग्रुप, की नेट वर्थ 5,970 करोड़ रुपये है, जबकि थॉमस कुरियन, CEO Google Cloud, भी लगभग बराबर 5,900 करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में शामिल हैं.

2025 Hurun Rich List of Indian-Origin Professional Managers

भारत के टॉप 3 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर
1. जयश्री उल्लाल- Arista Networks
Hurun लिस्ट में भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जयश्री उल्लाल, जो Arista Networks की प्रेसिडेंट और CEO हैं. उन्होंने यह पद 2008 से संभाला हुआ है और कंपनी के लगभग 3% शेयर उनके पास हैं. उनके नेतृत्व में Arista Networks एक सात बिलियन डॉलर नेटवर्किंग कंपनी बन गई है, जिससे वे सिलिकॉन वैली की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक बन गई हैं.

लंदन में जन्मी और नई दिल्ली में पली-बढ़ी उल्लाल ने अमेरिका में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और तकनीक के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया. आज वह सिर्फ सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर नहीं हैं, बल्कि Hurun रैंकिंग में सबसे अमीर भारतीय महिला भी हैं, जो राधा वेम्बु (Zoho) और फाल्गुनी नायर (Nykaa) से आगे हैं.

2. सत्या नडेला- Microsoft
दूसरे स्थान पर हैं सत्या नडेला, जो Microsoft के CEO और चेयरमैन हैं, और उनकी नेट वर्थ 9,770 करोड़ रुपये है. हैदराबाद के मूल निवासी नडेला ने 1992 में Microsoft जॉइन किया और धीरे-धीरे वह टॉप लीडरशिप का हिस्सा बन गए.

नडेला को Microsoft को क्लाउड-फर्स्ट कंपनी में बदलने का श्रेय दिया जाता है, जिससे Azure प्लेटफ़ॉर्म की सफलता सुनिश्चित हुई. मंगलुरु यूनिवर्सिटी से लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो तक उनका सफर भारतीय मूल के लीडर्स की वैश्विक प्रभावशाली भूमिका को दर्शाता है.

3. निकेश अरोड़ा- Palo Alto Networks
तीसरे स्थान पर हैं निकेश अरोड़ा, जो Palo Alto Networks के चेयरमैन और CEO हैं, यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है. 2018 में पद संभालने के बाद अरोड़ा ने कंपनी के मार्केट वैल्यू में तेज़ी से वृद्धि देखी, जिससे उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में भी बड़ा इजाफा हुआ.

इसके पहले, उन्होंने Google में Chief Business Officer और SoftBank में President और COO के पदों पर काम किया. करियर की शुरुआत में 400 से ज्यादा बार रिजेक्ट होने के बावजूद, आज वह सिलिकॉन वैली के सबसे प्रभावशाली प्रोफेशनल्स में से एक हैं.