scorecardresearch

Budget 2022: पूर्वोत्तर का चहुमुखी विकास! वित्त मंत्री ने की PM-DevINE योजना की घोषणा

Budget 2022 Updates: वित्त मंत्री ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा, “यूं तो केन्द्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाओं को इसमें ला सकते हैं, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा जो योजनाएं होंगी उन्हें ही दी जाएंगी.

PM- devINE Scheme PM- devINE Scheme
हाइलाइट्स
  • योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी

  • वित्त मंत्री ने नॉर्थ इस्ट के लिए PM-DevINE योजना की घोषणा

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनीटिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन ‘पीएम-डिवाइन’ (PM-DevINE) नाम की एक नई योजना की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि ‘पीएम-डिवाइन’ के लिए शुरुआत में 1500 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी. इसके माध्यम से पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं को फंड किया जा सकेगा. 

पीएम डिवाइन के तहत परियोजनाओं की लिस्ट 

परियोजना का नाम कुल अनुमानित लागत (करोड़ रुपए में)
पूर्वोत्तर भारत गुवाहाटी में बाल रोग और हीमोटोलिम्फोइड कैंसर के प्रबंधन के लिए सेवाओं की स्थापना 129
NECTAR लाइवलीहुड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट  67
पूर्वोत्तर भारत में वैज्ञानिक ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा 45
पश्चिम की ओर आईजोल (Aizawl) बाईपास का निर्माण 500
सिक्किम में संगा-चौलिंग के लिए पैलिंग के लिए यात्री रोपवे सिस्टम 64
दक्षिणी सिक्किम में धैप्पर से भाले धुंगा तक रोपवे (केबल कार) 58
मिजोरम राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बैम्बू लिंक रोड का निर्माण  100
अन्य  537
कुल 1500

 

वित्त मंत्री ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका आसान हो जाएगी. हालांकि यह मौजूदा केंद्रीय और राज्य योजनाओं का विकल्प नहीं होगी. उन्होंने कहा, “यूं तो केन्द्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाओं को इसमें ला सकते हैं, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा जो योजनाएं होंगी उन्हें ही दी जाएंगी."