scorecardresearch

SUVs Under Rs15 Lakh: 15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये SUVs, महिंद्रा से लेकर हुंडई की गाड़ियों के बारे में जानिए

भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. लोग इन गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप कम कीमत में एसयूवी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से कम है.

ये एसयूवी गाड़ियां 15 लाख रुपए से कम कीमत में मार्केट में मौजूद हैं. (Photo/Twitter) ये एसयूवी गाड़ियां 15 लाख रुपए से कम कीमत में मार्केट में मौजूद हैं. (Photo/Twitter)

भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ये गाड़ियां तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. एसयूपी गाड़ियों के कई फीचर्स कस्टमर्स को आकर्षित कर रहे हैं. इसमें बैठने के लिए ज्यादा स्पेस मिल रहा है. सबसे अच्छी बात है कि कम कीमत में एसयूपी गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं. 15 लाख रुपए से कम कीमत में आप एसयूवी गाड़ी घर ला सकते हैं. चलिए आपको सस्ती एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताते हैं.

किआ सेल्टोस (Kia Seltors)-
कम कीमत की एसयूवी गाड़ियों बात हो तो किआ सेल्टोस के नाम सबसे पहले आएगा. किआ मोटर्स इस कार को बाजार में लाने वाली है. इस कार में कई फीचर्स हैं. इसकी लॉन्चिंग इस साल दीवाली तक होने की उम्मीद है. सेल्टोस भी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ बाजार में आ सकती है. सेल्टोस की कीमत 10.69 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic)-
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में दो वेरिएंट क्लासिक एस और क्लासिक एस11 में आती है.  ये पिछले जनरेशन की स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के तौर पर वापस लेकर आई है. इसमें कई बदलाव किए गए हैं. इसकी कीमत 12.64 लाख से शुरू होती है. महिंद्रा क्लासिक एसयूवी में कंपनी का 2.2 लीटर चार सिलेंडर मिलता है. इस इंजन में केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें कोई ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं दिया गया है. इसमें 5 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.

स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq)-
स्कोडा कुशाक की इन दिनों खूब चर्चा है. वोक्सवैगन ग्रुप इसे इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया है. कुशाक को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. एक 1.0 लीटर यूनिट और 1.5 लीटर यूनिट है. कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपए से शुरू होती है. इसमें 1498 सीसी डिस्प्लेसमेंट के इंजन की मैक्सिमम पावर 147.51bhp है, जो 5 से 6000 आरपीएम पर जनरेट होती है. कुशाक 17 किलोमीटर प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा एवरेज देती है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)-
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू होती है. ये कार मारुति सुजुकी कंपनी की पहली मध्यम आकार की एसयूवी है. इस कार में कंपनी ने दो इंजन का ऑप्शन दिया है. इसका पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है. जबकि दूसरी इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder)-
टोयोटा कंपनी की मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर की कीमत भी कम है. इस कार की माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 10.48 लाख रुपए से शुरू होती है.  जबकि मजबूत हाइब्रिड की कीमत 19.49 लाख रुपए से शुरू होती है.

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)-
हुंई क्रेटा भारतीय बाजार में फेमस एक एसयूवी गाड़ी है. मीड साइज की इस एसयूवी की कीमत 10.64 लाख रुपए से शुरू होती है. जब से भारत में लॉन्च हुई है, मार्केट में छा गई है. इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल काफी दमदार है.

ये भी पढ़ें: