
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. इसके बाद से ही अब अनंत अंबानी की सालाना तनख्वाह को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की सालाना इनकम 10 से 20 करोड़ रुपये है. जी हां, यह कोई छोटा-मोटा आंकड़ा नहीं है. इसमें कंपनी के मुनाफे पर आधारित कमीशन, शानदार भत्ते, और ऐसी सुविधाएं शामिल हैं, जो किसी राजा-महाराजा से कम नहीं!
20 करोड़ की कमाई, लग्जरी सुविधाओं का खजाना
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 25 अप्रैल, 2025 को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया. उनकी यह नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर है, जिसके लिए पोस्टल बैलट का इंतजाम किया गया है. अनंत का पांच साल का कार्यकाल 1 मई, 2025 से शुरू हो चुका है. लेकिन असली सवाल यह है कि उनकी तनख्वाह में आखिर क्या-क्या शामिल है?
रिलायंस की शेयरहोल्डर नोटिस के मुताबिक, अनंत की तनख्वाह 10 से 20 करोड़ रुपये सालाना होगी. इसमें न सिर्फ बेसिक सैलरी शामिल है, बल्कि कंपनी के मुनाफे पर आधारित कमीशन और कई लग्जरी सुविधाएं भी हैं. इनमें शामिल हैं:
रिलायंस ने साफ किया है कि सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की कुल तनख्वाह कंपनी के सालाना नेट प्रॉफिट के 1% से ज्यादा नहीं होगी. लेकिन इतनी रकम भी किसी को हैरान करने के लिए काफी है! अनंत की तनख्वाह और भत्तों का अंतिम फैसला कंपनी की HR, नॉमिनेशन, और रेमुनरेशन कमेटी करेगी.
अंबानी भाई-बहनों में अनंत की धमाकेदार एंट्री
30 साल की उम्र में अनंत अंबानी ने अपने भाई-बहनों- आकाश और ईशा को पीछे छोड़ते हुए रिलायंस के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव रोल हासिल कर लिया है. अगस्त 2023 में, तीनों भाई-बहनों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था. तब उन्हें 4 लाख रुपये की सिटिंग फीस और 97 लाख रुपये का कमीशन मिला था. लेकिन अनंत को अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया है.
गौरतलब है कि आकाश अंबानी जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं और मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम को संभालते हैं. वहीं, ईशा अंबानी रिलायंस के रिटेल, ई-कॉमर्स, और लग्जरी सेगमेंट की कमान संभाल रही हैं. दोनों ही जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में डायरेक्टर हैं.
अनंत का योगदान
अनंत अंबानी ने 2015 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद रिलायंस में कदम रखा था. वर्तमान में वह कंपनी के एनर्जी वर्टिकल की कमान संभाल रहे हैं, जिसमें पारंपरिक तेल और गैस के कारोबार के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स जैसे सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग और कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट शामिल हैं.
अनंत ने विनाइल और स्पेशलिटी पॉलिएस्टर सेक्टर में बड़े कैपिटल प्रोजेक्ट्स को लीड किया है. उन्होंने सिर्फ 10 महीनों में पहला GW+ सोलर मॉड्यूल लाइन और एक CBG प्लांट शुरू करने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, वह टैलेंट मैनेजमेंट, रियल एस्टेट, और 2035 तक नेट कार्बन जीरो के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय हैं.