scorecardresearch

2026 Bank Holiday: नए साल में 93 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कितने है रविवार और कितने पर्व

गुरुवार से साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि किस दिन बैंक खुला है और किस दिन बंद.

Bank Holiday 2026 Bank Holiday 2026

अक्सर लोग बैंक हॉलिडे को लेकर काफी कंफ्यूज़ रहते हैं. गुरुवार से साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आपको पता हो कि किस दिन बैंक खुला है और किस दिन बंद. इतना को हर कोई जानता है कि रविवार के दिन बैंक पूरी तरह से बंद रहते हैं. इन दिन बैंक किसी भी प्रकार का काम नहीं करते हैं. तो बता दें कि साल 2026 में 52 रविवार पड़ रहे हैं. यानी इन 52 रविवार तो बैंक बंद रहेंगे ही. इन रविवार की सूची को तारीक के साथ आप यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

अब बात है कि साल में किस दिन कौनसा पर्व पड़ रहा है. क्यों बैंक उन पर्व के मौके पर भी बंद रहते हैं. साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में हम आप इस टेबल के जरिए जान सकते हैं कि 2026 में बैंक किस दिन बंद हैं, साथ ही वजह भी क्या है. कोई पर्व है या फिर कोई शनिवार. इन छुट्टियों को जोड़ें तो यह 41 छुट्टियां हैं. इनकी जानकारी के लिए क्लिक करें. View PDF.