scorecardresearch

Pop Mart's Success: 1.2 करोड़ से ज्यादा में बिकी Labubu Doll की खूब हो रही चर्चा... गुड़िया बेचकर बने चीन के सबसे युवा अरबपति

Pop Mart International के फाउंडर Wang Ning अब चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. इसका ज्यादातर क्रेडिट जाता है Labubu Doll के क्रेज को, जो दुनिया में फैल रहा है.

Labubu Doll Labubu Doll
हाइलाइट्स
  • चीन के सबसे युवा अरबपति बने Wang Ning

  • Pop Mart के फाउंडर हैं वांग निंग

  • दुनियाभर में पॉपुलर है Labubu Doll

आजकल सोशल मीडिया पर अगर कुछ वायरल हो जाए तो उसका ट्रेंड बनते देर नहीं लगती. नामचीन हस्तियों से जुड़ी कोई खबर हो... कोई फूड रेसिपी हो... कोई ड्रेस या मेकअप लुक... या फिर कोई प्रोडक्ट... सोशल मीडिया रातोंरात दुनियाभर में ट्रेंड सेट कर सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ Labubu Doll के मामले में. 

जी हां, चीन की मशहूर लाबुबू गुड़िया लंबे समय से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है और इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. यह बड़ी-बड़ी आंखों, नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान वाली गुड़िया आजकल हर जगह है। चाहे आप इसे पसंद करें या न करें, एक बात तो तय है कि इस गुड़िया को बनाने वाले और बेचने वाले लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. 

गुड़िया ने बनाया सबसे युवा अरबपति 

पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के फाउंडर वांग निंग अब चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. मात्र 38 साल की आयु में, वह देश के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अब वह चीन के सबसे युवा अरबपति हैं. और यह सब एशिया, यूरोप और अमेरिका में लाबुबू गुड़िया की आसमान छूती पॉपुलैरिटी की बदौलत हुआ है. 

फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, वांग निंग की कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर हो गई है, जो 2024 की शुरुआत में 7.59 बिलियन डॉलर से लगभग चार गुना ज्यादा है. अब वह बाइटडांस के झांग यिमिंग, नोंगफू स्प्रिंग के झोंग शानशान और टेनसेंट के मा हुआटेंग जैसे बड़े नामों के साथ रैंक करते हैं. 

Labubu Dolls makes Wang Ning a billionaire. Photo: Instagram/labubu.ae

कैसे अस्तित्व में आई लाबुबू

लाबुबू का जन्म हांगकांग के बेल्जियम के कलाकार कासिंग लुंग की कल्पना से हुआ था. उन्हें मॉनस्टर-थीम वाले आर्टवर्क के लिए जाने जाते हैं. यह किरदार पहली बार 2015 में उनकी बुक सीरिज, 'The Monsters' में दिखाई दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किरदार नॉर्डिक परियों से प्रेरित है. अपने डरावने लुक के बावजूद यह किरदार लोगों को पसंद आया.

हालांकि, शुरुआत में लाबुबू को आर्ट टॉय कलेक्टर्स के लिए शुरू किया गया. लेकिन साल 2019 में पॉप मार्ट कंपनी ने किरदार की क्षमता सही आंका. कंपनी ने कासिंग लंग के साथ मिलकर लाबुबू को लाइसेंस दिया और इसे अपने पॉपुलर "ब्लाइंड बॉक्स" कलेक्शन में पेश किया. 

वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी के कारण

ब्लाइंड बॉक्स: इस फॉर्मेट का मतलब है कि एक बॉक्स के अंदर कुछ खिलौने रखे जाते हैं. खरीददार को नहीं पता होता कि अंदर क्या निकलेगा? वे इसे 'लकी ड्रॉ' की तरह खरीदते हैं. बॉक्स खोलने पर अगर उन्हें उनके मनपसंद खिलौने नहीं मिलते तो वे फिर से ब्लैक बॉक्स खरीदते हैं. बहुत से लोग तो तब तक खरीदते रहते हैं जब तक उन्हें उनका मनपसंद खिलौना न मिल जाए. जेन जेड और मिलेनियल्स के बीच बॉक्स खोलने की एक्साइटमेंट या लिमिटेड एडिशन के लाबुबू डॉल जैसे खिलौने निकलने की खुशी ने इस गुड़िया को पॉपुलर कर दिया. 

टिकटॉक ने किया फेमस: टिकटॉर वीडियोज ने भी इसे फेमस किया. टिकटॉक पर कई तरह की कहानियां इस बारे में चलीं जैसे कि लाबूबू गुड़िया "भूत-प्रेत से ग्रसित" हैं. आज आपको लाबुबू डॉल छोटे कीचेन से लेकर लाइफ-साइज्ड खिलौनों तक, सैकड़ों डिज़ाइनों में मिल जाएगी. कुछ सबसे दुर्लभ खिलौने हज़ारों डॉलर में बिक चुके हैं. 

Blackpink's Lisa flaunts her Labubu Dolls (Instagram/lalalalisa_m)

पॉप कल्चर का हिस्सा: लाबुबू डॉल अब ग्लोबल पॉप कल्चर में शामिल हो गई है. रिहाना, किम कार्दशियन, दुआ लिपा, ब्लैकपिंक की लिसा और यहां तक ​​कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे जैसी मशहूर हस्तियों को भी इस गुड़िया के साथ देखा गया है. और तो और क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी कि उनकी बेटी को यह डॉल बहुत पसंद है. 

1.28 करोड़ में बिकी गुड़िया: जब भी कोई नया लाबूबू डिज़ाइन रिलीज़ होता है, तो वह तुरंत बिक जाता है. स्टैंडर्ड साइज डॉल लगभग 30 डॉलर (लगभग 2,500 रुपये) में बिकती हैं. वहीं, लिमिटेड एडिशन बहुत ज्यादा कीमत पर बिक सकते हैं. जैसे हाल ही में बीजिंग में एक नीलामी में एक ह्यूमन-साइज लाबुबू 150,000 डॉलर (लगभग 1.28 करोड़ रुपये) में बिकी. 

जरूरी नहीं परफेक्ट होना: लाबुबू की पॉपुलैरिटी के पीछे एक कारण बताया जा रहा है कि यह परफेक्ट नहीं है. यह सुंदर नहीं है और सुंदरता के मानकों के मिथक को तोड़ती है. आज फिल्टर्स से भरी दुनिया में लाबुबू का मैसेज है कि आप जैसे हो वैसे रहो, लोग ऐसे भी पसंद करेंगे.

भारत में भी हुई पॉपुलर 

भारत में भी लाबूबु डॉल की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. कोई इसे भारतीय रूप दे रहा है तो कोई देशी किरदारों के साथ जोड़ रहा है. जैसे एक इंस्टाग्राम यूजर, @pookie.news ने एक अनोखी सटाइरिकल पोस्ट शेयर की जिसमें कहा गया कि लाबूबु और तात्या बिच्छू डेट कर रहे हैं.


@maharo.jodhana नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने लाबूबु को लाबूबुसा, घेवरबूबु और मिर्चीबूबु वर्जन दिया:

 


@dfordelhi ने बनाया दिल्ली वाला एडिशन: 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DforDELHI (@dfordelhi)


वांग निंग की सफलता की कहानी 

पॉप मार्ट के फाउंडर वांग निंग ने खिलौनों के बिजनेस से शुरुआत नहीं की थी. वह पहले स्टेट टेलीविजन में काम करते थे. उन्होंने 2010 में बीजिंग स्थित एक छोटे से स्टोर के रूप में पॉप मार्ट की शुरुआत की, जो डिजाइनर लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, खिलौने और गैजेट बेचता था.

लेकिन जब उनका बिजनेस आर्ट टॉय कलेक्शन, ब्लाइंड बॉक्स जैसे आइडियाज से आगे बढ़ा. 2020 में, पॉप मार्ट हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में पब्लिक हो गया, और ट्रेडिंग के पहले दिन शेयरों में 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. तब से, कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर विस्तार किया है, न्यूयॉर्क, लंदन, टोक्यो और सियोल जैसे शहरों में प्रमुख स्टोर खोले हैं और बीजिंग में अपना खुद का थीम पार्क लॉन्च किया है.

2024 तक, पॉप मार्ट की सफलता आसमान छूने लगी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का नेट प्रॉफिट 188 प्रतिशत बढ़ा, और कुल बिक्री दोगुनी से ज्यादा बढ़कर लगभग 13 बिलियन युआन (लगभग 1.8 बिलियन डॉलर) हो गई. इस सफलता का ज्यादा श्रेय लाबुबू डॉल को जाता है.