scorecardresearch

Happy Birthday Laxmi Niwas Mittal: बचपन में कई बार सोना पड़ा भूखे, आज आलीशान घर में लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर हैं लक्ष्मी मित्तल

Laxmi Niwas Mittal: दुनिया में स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल की नेटवर्थ 18.3 अरब डॉलर है. मित्तल ब्रिटेन में भारतीय मूल के दूसरे सबसे धनी शख्स हैं.

लक्ष्मी निवास मित्तल लक्ष्मी निवास मित्तल
हाइलाइट्स
  • मित्तल को बचपन में कई बार भूखे सोन पड़ा

  • आर्थिक तंगी के कारण परिवार को घर छोड़ना पड़ा

जाने माने बिजनेसमैन लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शुमार हैं. मित्तल स्टील किंग के नाम से मशहूर हैं. आर्सेलरमित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल भारतीय मूल के दूसरे सबसे अमीर ब्रिटिश हैं. उनकी संपत्ति करीब 1646.77 अरब रुपए है. उनके पास सबसे महंगे बंगले हैं. उनके पास 7 आलीशान घर, एक जेट, एक याट और 20 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं. कभी गरीबी में जीने वाले लक्ष्मी मित्तल की कहानी बताते हैं...

लक्ष्मी मित्तल का बचपन-
लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान के चुरू के एक गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम मोहनलाल मित्तल है. मित्तल का बचपन गरीबी में बीता. परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. इसके बाद पूरी परिवार कोलकाता चला गया. कोलकाता में मित्तल का परिवार चितपुर रोड पर एक किराए के घर में रहता था. मोहनलाल ने एक फैक्ट्री में नौकरी शुरू की. लक्ष्मी मित्तल के बचपन में कई बार ऐसा वक्त आया, जब उनको भरपेट भोजन तक नहीं मिला. हालांकि धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक हालत में सुधार होने लगा. लक्ष्मी मित्तल की पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में ही हुई. 

मित्तल की बिजनेस में इंट्री-
जब परिवार की हालत ठीक हुई तो लक्ष्मी मित्तल के पिता ने निप्पन डेनरो इस्पात नाम से बिजनेस शुरू किया. धीरे-धीरे बिजनेस चल निकला. लक्ष्मी मित्तल भी परिवार के बिजनेस में इंटरेस्ट लेने लगे. लक्ष्मी मित्तल 70 के दशक में भारत में स्टील का बिजनेस शुरू करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त स्टील के बिजनेस पर सरकार का कंट्रोल होता था. इसलिए मित्तल ने दूसरे देशों में बिजनेस शुरू किया. इसके लिए मित्तल के पिता ने इंडोनेशिया में जमीन खरीदी थी. लक्ष्मी मित्तल साल 1975 में इंडोनेशिया गए और उस जमीन पर स्टील प्लांट लगाया. साल 1976 में पीटी इस्पात इंडो इंडोनेशिया स्टील प्लांट शुरू हुआ. 

स्टील किंग बने मित्तल-
लक्ष्मी मित्तल ने एक के बाद एक स्टली प्लांट खड़े करने लगे. मित्तल ऐसे स्टील प्लांट का अधिग्रहण करते थे, जो घाटे में रहते थे. उसके बाद उन स्टील प्लांट्स को बेहतरीन प्रबंधन से मुनाफे में लाते थे. मित्तल का मानना था कि नए प्लांट शुरू करने में ज्यादा समय लगता है. इसलिए वो स्टील प्लांट का अधिग्रहण करते थे और पैसा लगाकर उसे आगे बढ़ाते थे.

दुनिया में हिट, भारत में फ्लॉप-
लक्ष्मी मित्तल का बिजनेस दुनियाभर में फैलने लगे. पूरी दुनिया में मित्तल स्टील किंग के नाम से छा गए. लेकिन भारत में उनका बिजनेस नहीं चमक पाया. मित्तल ने भारत में बिजनेस खड़ा करने की पूरी कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. एस्सार स्टील को खरीदने के लिए बोली लगाई. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद झारखंड और ओडिशा में स्टील प्लांट लगाने की कोशिश की. उसमें भी उनको सफलता नहीं मिली.

लग्जरी लाइफ जीते हैं मित्तल-
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी लाइफ की कहानियां खूब इंटरनेट पर मिलती हैं. लक्ष्मी मित्तल ने साल 2004 में उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने ब्रिटेन के किंगस्टन पैलेस गार्डन में एक बंगला खरीदा था. इस बंगले की कीमत 400 करोड़ रुपए थी. इस बंगले में उस संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है, जिसका इस्तेमाल ताजमहल बनाने में किया गया है. इसके बाद मित्तल ने 800 करोड़ का एक और बंगला खरीदा. इस बंगले में पोर्टलैंड के महंगे पत्थर और लाल ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद मित्तल ने अपनी बेटी के लिए किंग्सटन पैलेस ग्रीन्स में 500 करोड़ का बंगला खरीदा.

वैनिटी वैन और याट-
लक्ष्मी मित्तल एक प्राइवेट वैनिटी वैन रखे हैं. ये लग्जरी वैनिटी वैन है. इसमें बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम, कार गैरेज सबकुछ है. मित्तल इसका इस्तेमाल परिवार के साथ छुट्टियों के लिए करते हैं. मित्तल के पास एक याट भी है. इसकी कीमत 1008 करोड़ रुपए है. इस याट में हर तरह की सुविधाएं हैं.

बेटी की शादी में 514 करोड़ खर्च-
लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में 514 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस शादी का समारोह पेरिस में 6 दिनों तक चला था. इसके लिए एफिल टावर पर फायरवर्क कराया गया था. 1000 मेहमान बुलाए गए थे. जिनको चांदी का न्योता भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: