
मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने से महंगाई भत्ते (DA) पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर शनिवार को घोषणा कर बताया कि इस साल अप्रैल से राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाला डीए केंद्र के बराबर 31 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत डीए मिल रहा है.
31 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब डीए 11 प्रतिशत बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है. राज्य के कर्मचारियों के डीए में यह बढ़ोतरी अप्रैल से लागू होगी. इससे पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. बजट सेशन से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कोरोना काल में हम सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा पाए थे. अब हम इसे बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया जाएगा और अप्रैल से ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.” मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के करीब सात लाख कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी.
केंद्रीय कर्मचारियों का भी बढ़ेगा डीए
केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. केंद्र सरकार कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. सरकार इसकी घोषणा मार्च में करेगी. जनवरी 2022 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत तय हुआ था. ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर भी मार्च की सैलरी में ही मिल सकता है. अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है. इसे 1 जनवरी 2022 से ही लागू किया जाएगा यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का भत्ता एरियर के साथ मार्च महीने की सैलरी में मिल सकता है.