Man Became Millionaire
Man Became Millionaire लोगों की किस्मत रातों-रात बदल सकती है. ठीक ऐसा ही चिली में एक शख्स के साथ हुआ है. इसके पीछे की वजह उनके दिवंगत पिता की बैंक पासबुक बताई जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सक्विएल हिनोजोसा अपने दिवंगत पिता के सामान को देख रहे थे, तभी उन्हें छह दशक पुरानी एक बैंक पासबुक मिली. इसी बैंक पासबुक ने उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल दी.
रातों-रात करोड़पति बन गए
दरअसल, 1960-70 के दशक में, एक्सक्विएल हिनोजोसा के पिता एक घर खरीदने के लिए सेविंग्स कर रहे थे. पासबुक से पता चला कि वह लगभग 140,000 पेसोस बचाने में कामयाब रहे हैं, जो अब लगभग 163 डॉलर है. ब्याज और बढ़ती महंगाई के साथ, 140,000 पेसो की कीमत अब 1 बिलियन पेसो या लगभग 1.2 मिलियन डॉलर (8.22 करोड़ रुपये) से अधिक होने का अनुमान है.
किसी को नहीं पता था सेविंग्स के बारे में
एक्सक्विएल के पिता की 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी और उनके परिवार में किसी को भी उनके पिता के स्पेशल बैंक अकाउंट और सेविंग्स के बारे में नहीं पता था. उनकी मृत्यु के बाद, यह पासबुक दशकों तक एक बक्से में रखी रही. लेकिन जब एक दिन एक्सक्विएल ने अपने घर की सफाई की तो उन्हें ये बुक मिली.
दुर्भाग्य से, एक्सक्विएल को पता चला कि उसके पिता का बैंक बहुत पहले ही बंद हो गया था. लेकिन इस पासबुक में लिखा था ''स्टेट गारंटी.'' यानी इसके मुताबिक अगर बैंक ये पेमेंट नहीं कर सका तो इसका भुगतान सरकार करेगी.
सरकार ने पेमेंट करने से कर दिया था मना
हालांकि वर्तमान सरकार ने ये पेमेंट करने से मना कर दिया था. जिसके कारण एक्सक्विएल ने सरकार के साथ कानूनी तरीके से इस मामले को हैंडल करने का सोचा. एक्सक्विएल कहते हैं, ''वह पैसा हमारे परिवार का है. मेरे पिता ने वास्तव में कड़ी मेहनत करके इस पैसे को बचाया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रक्रिया सरकार के साथ एक तरह की मुकदमेबाजी में बदल जाएगी."
आखिरकार अदालत ने एक्सक्विएल के पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार को एक्सक्विएल को अर्जित ब्याज और भत्ते के साथ 1 बिलियन चिली पेसोस (लगभग 10 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने के लिए मजबूर किया.