
मानूसन का वक्त जितना सुहावना होता है, उतना ही मुसीबतें भी लेकर आता है. बरसात में घरों की दीवारों में सीलन होने लगती है. फर्नीचर खराब हो जाते हैं. सड़कों पर पानी भरता है तो इसका असर गाड़ियों पर भी पड़ता है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीमा कंपनी इन नकुसान को कवर करेगी? क्या बरसात से होने वाले इन नुकसान का इंश्योरेंस होता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्या स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस में कवर होगा?
स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बाढ़ या पानी भरने के कारण गंभीर नुकसान की भरपाई होती है. इसमें दीवार ढहना, कीमती सामान बर्बाद होना, घर को नुकसान जैसी समस्याएं शामिल हैं. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी में सीलन, फफूंद, पेंट उखड़ना जैसी समस्याएं पर क्लेम नहीं होता है. बीमा कंपनियां इसे नैचुरल वियर एंड टियर में रखती हैं.
इन समस्याओं पर कैसे मिलेगा क्लेम?
इन छोटे-छोटे नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल राइडर्स लेना पड़ता है. चलिए आपको उन राइडर्स के बारे में बताते हैं.
बीमा खरीदते समय क्या देखना है?
ये भी पढ़ें: