scorecardresearch

Monsoon Insurance Claims: बारिश से घर में सीलन,फर्नीचर खराब होना और कार को नुकसान, क्या इंश्योरेंस प्लान में कवर होंगी ये चीजें?

बरसात के मौसम में कई इलाकों पर जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या आम है. इससे घरों से लेकर गाड़ियों तक को नुकसान होता है. चलिए आपको बताते हैं कि इन नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियां करेंगी या नहीं.

Rainwater in the house (Photo/Meta AI) Rainwater in the house (Photo/Meta AI)

मानूसन का वक्त जितना सुहावना होता है, उतना ही मुसीबतें भी लेकर आता है. बरसात में घरों की दीवारों में सीलन होने लगती है. फर्नीचर खराब हो जाते हैं. सड़कों पर पानी भरता है तो इसका असर गाड़ियों पर भी पड़ता है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीमा कंपनी इन नकुसान को कवर करेगी? क्या बरसात से होने वाले इन नुकसान का इंश्योरेंस होता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस में कवर होगा?
स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बाढ़ या पानी भरने के कारण गंभीर नुकसान की भरपाई होती है. इसमें दीवार ढहना, कीमती सामान बर्बाद होना, घर को नुकसान जैसी समस्याएं शामिल हैं. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी में सीलन, फफूंद, पेंट उखड़ना जैसी समस्याएं पर क्लेम नहीं होता है. बीमा कंपनियां इसे नैचुरल वियर एंड टियर में रखती हैं.

इन समस्याओं पर कैसे मिलेगा क्लेम?
इन छोटे-छोटे नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल राइडर्स लेना पड़ता है. चलिए आपको उन राइडर्स के बारे में बताते हैं.

  • Seepage Rider में घर में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के खर्च की भरपाई होती है. इसमें दीवारों या छत में धीरे-धीरे होने वाली सीलन, नमी, पेंट उखड़ने और फफूंदी जैसे नुकसान शामिल हैं. इससे संबंधित क्लेम को बीमा कंपनियां रिजेक्ट कर देती हैं. लेकिन राइडर के जरिए इसकी भरपाई होती है.
  • Contents Insurance में घर के अंदर के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कपड़े और दूसरी जरूरी सामान शामिल होते हैं. अगर ये किसी वजह से खराब हो जाते हैं तो कंपनियां इनका खर्च देती हैं. इसके लिए पॉलिसी में यह ऐड-ऑन होता है.
  • Temporary Relocation Cover में किसी नुकसान की वजह से आपका घर रहने लायक नहीं रह जाता है तो इसमें कवर होता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर उन इलाकों में किया जाता है, जहां मानसून में अकसर घरों को खाली करना पड़ता है.

बीमा खरीदते समय क्या देखना है?

  • क्या पॉलिसी में फ्लड डैमेज कवर है?
  • आप जिस क्षेत्र में रहते हैं, वहां हर साल जलभराव होता है?
  • क्या पॉलिसी में घर का कंटेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं?
  • पॉलिसी में आपने राइडर जोड़े हैं?

ये भी पढ़ें: