scorecardresearch

Mukesh Ambani Birthday: मुकेश अंबानी के घर में मौजूद हैं ऐसी-ऐसी सुविधाएं, आम लोगों ने तो सुनी भी नहीं होंगी

आज भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का जन्मदिन है. मुकेश अंबानी की अमीरी की झलक उनके लाइफस्टाइल से ही मिल जाती है. इनकी सुबह की चाय भी लाखों रुपये की होती है.

Mukesh Ambani Birthday Mukesh Ambani Birthday
हाइलाइट्स
  • अंबानी के घर में मौजूद हैं ये सुविधाएं

  • मुकेश अंबानी के Antilia में है 'बर्फीला कमरा'

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Birthday) का जन्मदिन है. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं. एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा घर है. मुकेश अंबानी की अमीरी की झलक उनके लाइफस्टाइल से ही मिल जाती है. इनकी सुबह की चाय भी लाखों रुपये की होती है. मुकेश अंबानी ने अपने घर ‘एंटीलिया’ का नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा है. इसके निर्माण में करीब दो अरब डॉलर की लागत आई थी. चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको बताते हैं अंबानी निवास 'एंटीलिया' की खासियत...

 

घर की देखरेख के लिए रखे गए हैं 600 एम्प्लॉई

400,000 स्क्वायर फीट में फैले इस घर की देखरेख के लिए 600 एम्प्लॉई रखे गए हैं. जो शिफ्ट के हिसाब से अपना काम-काज देखते हैं. अब यह तो सिर्फ अंबानी परिवार के लोगों के लिए ही पॉसिबल है.

पार्किंग के लिए ही बनाए हैं 6 फ्लोर

अब जरा सोचिए 27 फ्लोर में से एंटीलिया के शुरुआती 6 फ्लोर केवल पार्किंग के लिए ही बनाए गए हैं. यहां पर कुल मिलाकर 168 कारें पार्क हो सकती हैं. यह घर 2010 में बनकर तैयार हुआ था. एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले वह सी विंड, कफ परेड में रहते थे.

छत पर बनवाया है हेलीपैड 

एंटीलिया की छत पर 3 हेलीपैड भी हैं. इसके अलावा एंटीलिया में 80 लोगों के लिए थिएटर, तीन स्पा रूम, हेंगिंग टैरेस गार्डन, लॉबी में 9 एलिवेटर और आइसक्रीम पार्लर भी मौजूद हैं. यह घर 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप को भी सह सकता है.

गार्डन में लगे हैं 200 साल पुराने जैतून के पेड़

अंबानी परिवार बहुत धार्मिक माना जाता है. एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले यहां वास्तु दोष निवारण की पूजा करवाई गई थी. एंटीलिया के गार्डन में 200 साल पुराने जैतून के पेड़ लगाए गए हैं. यह पेड़ पवित्र माना जाता है और अच्छे भाग्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होता है.

Antilia में है बर्फीला कमरा

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए एंटीलिया में स्नो रूम भी तैयार किया गया है. बर्फ से बने इस रूम की खासियत यह है कि इसकी दीवारें स्नो फलैक्स भी बरसाती हैं.