scorecardresearch

दो दोस्तों ने शुरू की पोहेवाला स्टार्टअप, अब शार्क टैंक इंडिया शो के सामने रखेंगे बिजनेस मॉड्यूल

नागपुर का पोहा दुनियाभर में काफी पसंद है. वहीं यहां के दो दोस्तों ने मिलकर पोहेवाला स्टार्टअप 2018 में शुरू किया. जो अब बेहद मशहूर हो गया है. इतना ही नहीं अब यह स्टार्टअप शुरू करने वाले दोनों दोस्त शार्क टैंक इंडिया शो में बिजनेस मॉड्यूल बताने के लिए जा रहे हैं.

Nagpur pohawala Nagpur pohawala
हाइलाइट्स
  • नागपुर के पोहेवाला अब शार्क टैंक इंडिया शो में पहुंचे

  • शार्क टैंक इंडिया शो के जरिए नागपुर का पोहा ग्लोबल करने की चाह

नागपुर का सावजी पोहा पूरे दुनिया में मशहूर है. इसी पोहा को अलग अलग फ्लेवर के जरिये स्वादिष्ट बनाने के उद्देश्य से नागपुर के दो युवक चहुल बालपांडे और पवन वाडीभास्मे ने पोहावाला नाम से एक स्टार्टआप की स्थापना 2018 में की. नागपूर के पोहावाला नाम से शुरू की स्टार्टअप को वो अब ग्लोबल स्तर पर ले जाना चाहते है. जिसके लिये उन्होंने अपना बिजनेस मोडुल शार्क टैंक इंडिया शो के सामने रखा.

दो दोस्तों ने शुरू की पोहावाला स्टार्टआप

चहुल एमबीए ग्रेजुएट है और उनके पार्टनर पवन मेकॅनिकल इंजिनियर है. दोनो ने मिलकर एक छोटी सी जगह से पोहवाला नाम से स्टार्टअप शुरू किया था. आज नागपुर का सबसे मशहूर नाम बनकर उभरा है. इतना ही नहीं इनके पोहे को लोग काफी पसंद भी करते हैं. 

चहुल बालपांडे और पवन वाडीभास्मे
चहुल बालपांडे और पवन वाडीभास्मे

शार्क टैंक इंडिया शो बताएंगे बिजनेस मॉड्यूल

कुछ बडा करने की चाह मे इन दोनो दोस्त ने मिलकर शार्क टैंक इंडिया शो मे अपने स्टार्टअप का प्रेझेंटेशन दिया. इसी शो के माध्यम से 1 करोड़ रुपये जुटाने का उनका प्रयास है. इस फंड के जरिये वो अपने स्टार्ट अप को ग्लोबल स्तर पर ले जाना चाहते है. नागपुरी तर्री पोहा डिश मशहूर है. शहर मे छोटे छोटे स्टॉल के जरिये तर्री पोहे बेचे जाते है. जिसे लोग खूब पसंद भी करते है, लेकिन चहुल और पवन दोनों ने पोहे की पहचान को ग्लोबल रूप देने की सोच रखी है.

अलग-अलग प्रकार के मिलता है पोहा

नागपुर के वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने इस पोहावाला की शॉप में वर्तमान में पनीर पोहा, इंदौरी पोहा, सादा पोहा, तर्री पोहा, सावजी पोहा और मिसल पोहा जैसे छह अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट ऐसे पोहे  मिलते है. जल्द ही वे जैविक पोहा की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही वह ब्लैक, ब्राउन एवं रेड ऑरगॅनिक पोहा लांच करने वाले है. अगले महीने मुंबई में शार्क टैंक इंडिया शो के लिये उन्हें बुलाया गया है. 
(नागपुर से योगेश पांडे की रिपोर्ट)