
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीती 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया था. बजट स्पीच में वित्त मंत्री ने न्यू इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill 2025) लाने की घोषणा की थी. अब फाइनेंस मिनिस्टर ने इस बिल को लेकर नया अपडेट दिया है.
शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते संसद में पेश होगा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है.
देश में 64 साल बाद नया इनकम टैक्स बिल लाना जा रहा है. इसके आने से दशकों पुराना इनकम टैक्स बिल खत्म हो जाएगा. नए इनकम टैक्स बिल के आने से टैक्सपेयर्स पर कैसा असर पड़ेगा? आइए इस बारे में जानते हैं.
संसद में होगा पेश
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स लाने की बात कही थी. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अब इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा. इस समय संसद में बजट सेशन चल रहा है.
बजट सत्र 13 फरवरी को खत्म होगा. इसके बाद संसद में अगला सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. ऐसे में केन्द्र सरकार नए इनकम टैक्स बिल को बजट सेशन में पेश करना चाह रही है. माना जा रहा है कि सोमवार को संसद में इस बिल को पेश किया जाता है.
संसद में पेश होने के बाद नए इनकम टैक्स को समीक्षा के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा. संसदीय समिति बिल को लेकर कुछ सिफारिश देगी. बिल में उन बदलावों को करने के बाद संसद में पास करा जाएगा. संसद में पास होने के बाद सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसके बाद न्यू इनकम टैक्स बिल कानून के रूप में लागू हो जाएगा.
न्यू इनकम टैक्स बिल क्यों?
कई दशक पहले लाया गया इनकम टैक्स बिल भारत में आज भी चल रहा है. इस इनकम टैक्स बिल को 64 साल पहले 1961 में बनाया गया था. 1961 का बिल भारत में आज भी लागू है. तब से लेकर अब तक देश में काफी कुछ बदल गया है. भारत की आर्थिक व्यवस्था और लोगों के पैसे कमाने के तरीके में काफी बदलाव आया है. ऐसे में सरकार अब नए इनकम टैक्स बिल को लाने जा रही है.
कैसा होगा नया टैक्स बिल?
नए इनकम टैक्स बिल में कानूनी भाषा कम होगी. नए इनकम टैक्स बिल में प्रावधान कम होंगे. बिल में कानूनी दांवपेच को आसान भाषा में होने की उम्मीद है. बिल की भाषा सीधी और स्पष्ट होगी. इसे समझने के लिए किसी एक्सपर्ट या सीए के पास भागना नहीं पड़ेगा.
नया आयकर विधेयक-2025 में डिजिटल टैक्स फाइल करने पर जोर दिया जाएगा. टैक्स भरने के लिए कागज को कम से कम कर दिया जाएगा. इससे करप्शन भी कम होने की उम्मीद रहेगी. न्यू इनकम टैक्स बिल में ट्रस्ट फर्स्ट पर जोर दिया जाएगा. बिना किसी बात को लेकर टैक्सपेयर्स की जांच नहीं की जाएगी.
क्या होगा असर?
नए इनकम टैक्स बिल आने से टैक्सपेयर्स को काफी फायदा होगा. टैक्स को समझने में आसानी होगी. साथ ही टैक्स को फाइल करना भी आसान हो जाएगा. इससे मिडिल क्लास के लोग आसानी से टैक्स भर सकेंगे. बिजनेस करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए कानून अड़चनों को कम कर दिया जाएगा. इससे कारोबार करने में आसानी होगी. बिजनेस टैक्सपेयर्स के लिए स्पष्ट टैक्स कोड होंगे.