scorecardresearch

Paytm Cashback Offer: त्योहारी सीजन में 100 करोड़ बांट रही है पेटीएम, रोजाना 10 लाख रुपये तक जीत सकते हैं आप!

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सर्विस फर्म पेटीएम ने त्योहारी सीजन के दौरान मार्केटिंग अभियानों के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं. पेटीएम ने खुद सोमवार को इसकी जानकारी दी है. इस अभियान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को बंपर कैशबैक ऑफर करेगी. इसमें कैशबैक ऑफर यूपीआई का प्रचार, 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' की पोस्टपेड सेवा और वॉलेट कारोबार शामिल है.

Paytm लेकर आया है शानदार कैशबैक ऑफर Paytm लेकर आया है शानदार कैशबैक ऑफर
हाइलाइट्स
  • त्योहारी सीजन में पेटीएम लाया शानदार कैशबैक ऑफर

  • 14 नवंबर तक चलाया जाएगा ये अभियान

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम ने सोमवार को कहा कि उसने मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान मार्केटिंग अभियानों के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, इस अभियान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कैशबैक की पेशकश करेगी. कंपनी यूपीआई का प्रचार, ('बाय नाउ, पे लेटर') प्रसार के लिए भी अभियान चलाएगी.

कंपनी ने भारत के सभी जिलों में  ग्राहकों के लिए मार्केटिंग अभियान के हिस्से के रूप में 'पेटीएम कैशबैक धमाका' शुरू किया है. कंपनी इसे लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है.

कंपनी और उसके सहयोगी त्योहारी सीजन के दौरान मार्केटिंग गतिविधियों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. पेटीएम ने एक बयान में कहा, इन अभियानों को भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और पैसे के हस्तांतरण के लिए पेटीएम यूपीआई, खर्च के लिए पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पोस्टपेड  के बारे में उपयोगकर्ताओं को बताया जाएगा.

रोजाना 10 लाख रुपये तक जीतने का मौका
यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा. "त्योहारों के मौसम के दौरान, हर रोज 10 भाग्यशाली विजेता 1 लाख रुपये जीतेंगे, 10,000 विजेताओं को 100 रुपये कैशबैक मिलेगा, जबकि अन्य 10,000 उपयोगकर्ता 50 रुपये कैशबैक जीतेंगे. दिवाली के करीब (1 नवंबर) -3) यूजर्स रोजाना 10 लाख रुपये तक जीत सकते हैं.

अपने मोबाइल, ब्रॉडबैंड डीटीएच रिचार्ज, उपयोगिता बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, यात्रा टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान, मूवी टिकट बुकिंग, फास्टैग भुगतान, ऑनलाइन और ऑफलाइन किराना स्टोर पर लेनदेन आदि के लिए पेटीएम का उपयोग करने पर कैशबैक मिल सकता है.

आईपीओ के लिए दायर कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पेटीएम ने भुगतान उद्योग में 4.03 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम सकल व्यापारिक मूल्य की सूचना दी है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि "हमारा उद्देश्य डिजिटल भुगतान के साथ अधिक से अधिक उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाकर भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है. आज, उपयोगकर्ता अपने उपयोगिता बिलों के भुगतान, रिचार्ज, अन्य सेवाओं के साथ धन हस्तांतरण के लिए पेटीएम पर आते हैं. पेटीएम कैशबैक धमाका को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है.